शायद अब तुम्हारे प्यार मे वो बात नहीं
जिस प्यार क़े बारे मे तुम बाते किया करते थे !!-
तुम पूछोगे तो बता तो देंगे,
इज़हार करने को कहोगे तो इश्क़ अपना जता तो देंगे,
पर फिर हमसे दूर कैसे जा पाओगे,
जिस कस्ती का किनारा नहीं उसे कब तक चलाओगे |-
तुम्हारी हर जीत का जस्न मनाते रहे,
तुमसे हार कर, तुम को जीत्ताते रहे |-
तेरी हर लेखनी मे ज़िक्र मेरा है,
और मुझे भूल जाने का दावा करते हो |-
You have made me see the beauty of life,
And life in everything,
And its magical.-
I have got a friend in you,
A friend i have been searching for long,
A friend i always needed,
And this is enough for me.-
Why do i hate you??
Because I cannot have you,
And the reason is -
You-
Because you were not strong enough to let me go, you made me weak enough to let you go and also to let it going.
-
Either you have to learn living with me
Or you have to learn living without me
And both doesn't seems possible-
अक्सर आसमानो को वही देखा करते है,
जिनका ज़मीन से विश्वास उठ गया हो |-