Shrikant Poddar   (©श्री)
322 Followers · 553 Following

read more
Joined 8 January 2017


read more
Joined 8 January 2017
7 JAN AT 12:31

सुनो कल रात,
यहाँ बहुत भीड़ थी,
इतने सारे,
ख्यालों का आना-जाना,
तुम साथ नही थे,
तो सोया नही,
जैसे ही नींद आती,
सवाल घेर लेते मुझे,
फिर मैं चौक जाता,
मुझे छोड़,
जाया न करो तुम,
पास आओ ज़रा,
या पास ही रहो तुम।

-


27 DEC 2024 AT 21:19

मेरे हर दर्द की गहराई से,
मेरे अक़्स मेरी परछाई से,
और मैं नहीं चाहता उसे खबर हो,
वो रहे अपनी ही दुनिया में,
बेखबर मुझसे मेरी तन्हाई से।।

-


23 DEC 2024 AT 0:06

तेरे जाने के बाद कुछ कुछ बदल सा गया हूं मैं,
तुम अगर रास्ते बदल लेते तो मैं इतना नहीं बदलता,
बहारों के मौसम में देखो कैसी रुसवाई है फैली हुई,
तुम्हारे बिना जरा देखो कैसी तन्हाई है फैली हुई,
अंधेरे है इन चिरागों के तले देख लो तुम भी जरा,
तेरी यादों को रौशन करने को मै यूँ तो न जलता।

-


9 SEP 2017 AT 10:15

लौट कर आएंगे तुम्हारे शहर में हम एक दिन,
तुमसे मिलने नही पर कुछ यादें है निशानी भी,
बस उन्हें ले जाना हैे अपने साथ दफ़्न करने।

-


1 JAN 2022 AT 9:17

इश्क़ है तो ये कलाबाज़ी है,
बेपरवाह मैं पर ख़ुदा तो राज़ी है,
मुझसे वो मिलता जो नही है,
बड़ा बेसब्र हो रहा ये काज़ी है।।

-


25 DEC 2021 AT 19:26

मुड़कर देखा नही था जिसने,
वो अब लौट आना चाहता है,
मैं मदमस्त हवाओ सा उनसे,
अब बहुत दूर निकल आया हूँ।।

-


6 DEC 2021 AT 21:06

चट्टान है आगे पर हमारी हिम्मत बड़ी है,
मुश्किलों से आगे हमारी ज़िद्द खड़ी है।।
हम जीतने के लिए बने है उन्हें बता दो,
अब कोई मंजिल यहां मुश्किल नहीं हैं।।

-


30 OCT 2021 AT 1:23

कमाल है ये इश्क़ भी,
मुझे मुक्कमल करते करते,
खुद अधूरा रह गया।।

-


27 JUL 2021 AT 19:39

मुश्किल में है जिंदगी,
ख़्वाबों के सहारे है हम,
अजीब रास्ते है देखो,
बिन मंजिल चल रहे हम।।

-


12 JUN 2021 AT 2:30

मेरी ज़िंदगी से किया कोई वादा हो तुम,
मुझमे मुझसे कहीं ज़्यादा हो तुम।।

-


Fetching Shrikant Poddar Quotes