तय है मौत पर ये तय नहीं की
ज़िंदगी का क्या करना है?
ये फ़ैसला जो दिया है हाथ हमारे
अब जो करना है,
बस हमें करना है!-
सफर लिखते ... read more
सुकून दिल में है,
जिसे हम उसके लिये ढूंढते है,
चाँद को ये नहीं मालुम कि
वो चाँद है,
हमने जिसे चाहा उसे
वो बोल दिया,
बेचैनी को सुकून कहे देते!-
न शब्द अधूरा है,
न संबंध,
सब ही प्रेम की तरह पूर्ण है,
पर हमारी अपेक्षाएं ही
कुछ परिपूर्ण नहीं होने देती,
प्रेम मिले तो भी
चाहत होती है कि ये तो कम है!-
पुकारा था न जाने कितनी बार
जाने से पहले तुम्हे
अब ये तुम्हारा रोना नाज़यज है,
मेरी मौत के बाद तुम्हारा होना जैसे!-
मौत तक बुला सकेंगे तुम्हे,
उसके बाद हम चाहकर भी बुला न पायेंगे,
ये जो चेहरा है पहेचान हमारी
देख लो इसे,
ख़ाक होने के बाद
तो सिर्फ याद रहेंगे!-
सामने होकर भी
न दिखाई दे ऐसा
जो अनदेखा करते है,
उनसे आखिर हम भी चाहते है,
की वो भी हमारी मौजूदगी को तरसे!-
દરેક વ્યક્તિ પોતાને
અણિશુદ્ધ પરિશુદ્ધ સાબિત કરવામાં લાગેલ છે
એના સિવાય બધાં જ નક્કામાં છે,
અને એ જ અગત્યતા ધરાવે છે!
એ દરેક વ્યક્તિ ખરેખર તો
ઈશ્વર ના અસ્તિત્વ ને નકારે છે!-
हम जो नहीं सीखते
ज़िंदगी बार बार दोहराती है,
इसलिए जल्दी सीखना जरूरी है!-
सुधारते रहते है लोग
जैसे हम बिगड़े हुवे नवाब हो,
हमारा सुधरा हुआ होना ही
हमारे बिगड़ने की अलामत होगा!-
એકાદ હોંશિયાર રાખવો
આપણી આજુબાજુ માં
આપણે ડફોળ રહેવાને
મહેનત ઓછી પડે!-