Dear Bestfriend,
तुम्हारे लिए कोई रंग बना ही नहीं
जो तुम्हें सवार सके,
इसलिए सफ़ेद औरा लिलीज भेज रहा हू
इन्हें भी अपने रंग में , रंग लेना।
–तुम्हारा मीत।
He wrote on the note with ,white aura lilies,bouquet.-
Literature lover
20s kid
Pluviophile 😍
Free ki advice,
"कभी भी किसी के घर या मन की दहलीज ख़ुद ना लांगना,
सिर्फ़ एक दस्तक और फिर इंतज़ार करना, शायद वो तुम्हारे ही इंतजार में हो।"-
To my belived happiness,
"In the world full of variables x,y,z ,
Be my constant 'one'."-
Mano na mano,
"जीवन में चाहे जितनी शिद्दत से रिश्ते निभा लो,
जिंदगी की दहलीज़ तक छोड़ने तुम्हारा हंसफर
ही आएगा। "-
Ek waada kroge?
कभी नाराज़ हूँ , तो मना लोगे ना?
अगर हाथ बढ़ाऊँ, तो थाम लोगे ना?
जब कभी परेशान हू, तो समझा दोगे ना?
पूरी जिंदगी साथ निभाओगे ना?-
Advice of the day:-
"Never ever give your precious advice or experience to anyone, until they truly deserve it. "-
Bss, gate band karke lights off ekdum andhera aur bss chaddar tan ke so jao.
-
कभी एक रिश्तें में, बंध ही नहीँ पाए,
कभी मैं परेशान होती तो, दोस्त बन जाते,
कभी उदास होती तो, माँ बन जाते,
कभी कुछ ना समझ आता तो, गुरु बन जाते
कभी मस्ती करनी हो तो, भाई बन जाते,
कभी गलती करती तो, अपने असली रिश्ते मे बंध
गुस्सा करते और फिर खुद मनाते भी
सारे रिश्तों का किरदार निभा कर, मुझे बनाने के लिए।
Thank you papa. ❤-