Chal alvida is mehafil se mera
Kabhi yaad aau to yaad kar lena— % &-
रावण हूँ बस राम नहीं मैं
बड़े अरसे बाद
मुशायरों में वो नज़र आये हैं ll
लगता हैं देवदास के अच्छे
दिन आने वाले हैं l😊
-
दर्द के साथ आज दर्द नजर आया है
बड़े दिनों बाद कुमार के आँखों मे
किसी अजनबी का दर्द नज़र आया है-
फसे है सवालों में जवाब कई
रूहदारियों बाते छोड़ो जनाब
इश्क़ में टूटे है मासूम दिल कई-
फिर आयीं है तेरी याद
आज फिर से ......
जश्न -ए- अश्क़ होगा-
बचपन सी भरी मुस्कुराहट तेरी
यू ही सदा खिलती रहे
स्वर्ग सी सुंदर सुंदरता तेरी
हर साल यू ही बढ़ती रहे
लग जाये तुझे हर किसी की उम्र
ये ही है मेरी दुवा जो आबाद होती रहे
शुक्र है उस अजनबी के पास सब है
चाहे ये देवदास रहे न रहे
Happy batate ajnabee ji..-
इन्हें शायरी का नाम ना दो
ये तो श्मशान हैं आप की यादो का
आज मिलना चाहता हूं तुज से
सैलाब रोका नही जाता
मुझ से मेरे अश्कौ का-
अपनो की भीड़ में
गैर से हो गया हूं
क्या बताऊ
कितना मजबूर हुवा हु-
हर मोड़ पे मिल जाते है
हमदर्द हजारों
शायद मेरी गली में
अदाकार बहोत है-
किन किन बातो का इजाम लागाऊं
तुझं पर ये खुद्दा
तुने तो मेरी जिंदगी मे
जिंदगी को ही ना रहणे दिया-