Insta I'd
-
पूरी किताब लिख बैठा हूं
मुझे जलाती है वो इश्क में धूप... read more
मोहब्बत बीते हुए कल को छोड़ कर
किसी के आज को अपनाती है ,
और अगर आज में
बीते हुए कल की बातें न हों
तो आने वाला कल
और भी खूबसूरत होता है ।-
सीने से निकलने में वक्त लगेगा
जिस्म से अलग करने में वक्त लगेगा ,
ये दर्द दिन दो चार दिन पुराना नहीं
इसे दवा बनने में वक्त लगेगा ,
चासनी सी मिठास है तेरे हर लफ्ज़ में
तू कड़वा भी बोले तो मीठा लगेगा ,
तेरे साए में बितानी थी हमने ये रातें अपनी
कोई दूसरा मेरे कांधे से सिर लगाएगा तो कैसा लगेगा ,
अब आए हो तुम अपना हक जताने मुझ पर ! देर करदी ,
इस आग को राख होने में वक्त लगेगा ।।-
मेरे एहसास- ए-हिज़्र में जिक्र है तेरा ,
ये कैसा हिज्र है जो तेरे एहसास में काट रहा हूं।।— % &-
मिले कहीं खुदा तो ढूंढ के लाना,
पूछना है मुझे,
कितना निर्ख़ लगाया मेरे एहसास का उसके एतराफ-ए-बाजार में ।।-
तेरे चेहरे के बाद नहीं नजर आता मुझे कोई ठिकाना,
दिल करता है तेरे शहर से कहीं बाहिर ना जाऊं ।।
-
पलकें झुका के शर्मा रही है,
लगता है उसकी शादी की बात होगी,
कल एक नया दिन निकलेगा किसीकी जिंदगी में,
मेरे शहर में फिर वही पुरानी शाम होगी ।।-
ये बहती शराब इस तरह तो बर्बाद हो जायेगी
इसे एक बार अपने होटों से लगा लो ये आबाद हो जायेगी,
एक दो बूंद ज्यादा भी हो जाए तो दिक्कत नहीं
नशे में ही तो दिल की बात जुबान पे आएगी ।।-
वो तुम्हारे लौटने की आस में बैठा था,
और तुमने,उसका वक्त भी किसी और को दे दिया ।।-
Instagram@vinay_yadav6
" तेरे जिस्म को छूने के बहाने "
(बाकी कैप्शन अवश्य पढ़ें)-