Shri Krishna Vasudev Yadav   (@vinay_yadav6)
60 Followers · 7 Following

read more
Joined 14 July 2020


read more
Joined 14 July 2020
12 JUN 2022 AT 11:15

Insta I'd

-


31 MAY 2022 AT 7:14

मोहब्बत बीते हुए कल को छोड़ कर
किसी के आज को अपनाती है ,

और अगर आज में
बीते हुए कल की बातें न हों
तो आने वाला कल
और भी खूबसूरत होता है ।

-


30 MAY 2022 AT 11:42

सीने से निकलने में वक्त लगेगा
जिस्म से अलग करने में वक्त लगेगा ,
ये दर्द दिन दो चार दिन पुराना नहीं
इसे दवा बनने में वक्त लगेगा ,

चासनी सी मिठास है तेरे हर लफ्ज़ में
तू कड़वा भी बोले तो मीठा लगेगा ,

तेरे साए में बितानी थी हमने ये रातें अपनी
कोई दूसरा मेरे कांधे से सिर लगाएगा तो कैसा लगेगा ,

अब आए हो तुम अपना हक जताने मुझ पर ! देर करदी ,
इस आग को राख होने में वक्त लगेगा ।।

-


1 FEB 2022 AT 18:31

मेरे एहसास- ए-हिज़्र में जिक्र है तेरा ,
ये कैसा हिज्र है जो तेरे एहसास में काट रहा हूं।।— % &

-


25 JAN 2022 AT 20:21

मिले कहीं खुदा तो ढूंढ के लाना,
पूछना है मुझे,
कितना निर्ख़ लगाया मेरे एहसास का उसके एतराफ-ए-बाजार में ।।

-


13 DEC 2021 AT 15:19

तेरे चेहरे के बाद नहीं नजर आता मुझे कोई ठिकाना,
दिल करता है तेरे शहर से कहीं बाहिर ना जाऊं ।।

-


6 DEC 2021 AT 14:00

पलकें झुका के शर्मा रही है,
लगता है उसकी शादी की बात होगी,
कल एक नया दिन निकलेगा किसीकी जिंदगी में,
मेरे शहर में फिर वही पुरानी शाम होगी ।।

-


1 DEC 2021 AT 21:09

ये बहती शराब इस तरह तो बर्बाद हो जायेगी
इसे एक बार अपने होटों से लगा लो ये आबाद हो जायेगी,
एक दो बूंद ज्यादा भी हो जाए तो दिक्कत नहीं
नशे में ही तो दिल की बात जुबान पे आएगी ।।

-


1 DEC 2021 AT 21:00

वो तुम्हारे लौटने की आस में बैठा था,
और तुमने,उसका वक्त भी किसी और को दे दिया ।।

-


23 NOV 2021 AT 18:18

Instagram@vinay_yadav6




" तेरे जिस्म को छूने के बहाने "
(बाकी कैप्शन अवश्य पढ़ें)

-


Fetching Shri Krishna Vasudev Yadav Quotes