Shri Bhagwan   (MrB The Gentleman Rhymer)
89 Followers · 10 Following

read more
Joined 19 March 2019


read more
Joined 19 March 2019
25 NOV 2024 AT 16:36

हुस्न यूँ इश्क़ से नाराज़ है अब
फूल ख़ुश्बू से ख़फ़ा हो जैसे...

-


24 NOV 2024 AT 18:28

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि 
हर ख्वाहिश पे दम निकले 
बहुत निकले मेरे अरमान 
लेकिन फिर भी कम निकले...

-


24 NOV 2024 AT 18:05

तुम हिंदी का दोहा, मैं गणित का सवाल,
मेरे हल एक है, तेरे अर्थ हजार...
शायद यही हैं प्यार...😊

-


31 DEC 2023 AT 23:51

प्रिय दिसंबर,

जीवन में अकस्मात चमक हो तुम
एक अनोखी राग हो तुम
तुम्हारी रातों में कुछ खास हैं
कारण यही रातरानी हो तुम
तुम्हारे जाने का अब वक्त हैं
मेरे आखरी प्रयास हो तुम
यकीन हो तुम विश्वास हो तुम
प्रेम की अनंत आस हो तुम
सफर की आखरी मंजिल हो तुम
पर मेरे लिए लक्ष्य हो तुम
औरों के लिए अंतिम पर
मेरे लिए आरंभ हो तुम...

-


9 DEC 2023 AT 8:56

सुप्रभात
करो दिन की शुरुआत नित
नए विचारों उमंगों और
उल्लासों के साथ

-


10 NOV 2023 AT 23:00

वैभव और आरोग्य के पावन पर्व 'धनतेरस' पर
माता लक्ष्मी और आरोग्य के देवता
भगवान् धन्वन्तरि की असीम कृपा आप सब पर
सदैव बनी रहे...
आपका

-


17 OCT 2023 AT 16:18

जहाँ हम नहीं होते
वहॉं...,
हमारे गुण और अवगुण
हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं...✍️

-


6 FEB 2022 AT 11:26

सात सुरों की मल्लिका
सात अक्षर का प्यारा नाम
सात दशक का अलौकिक तेज़
साथ हमारे सुबह -शाम
जीवन के हर पहलू में
अपनी आवाज़ से सुकून देने वाली
भारत रत्न स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर

-


5 FEB 2022 AT 11:54

निज रक्त से सींचकर,
जिस पुष्प का सर्जन किया
बिन मोह के दान कर,
हमें उस पुष्प को अर्पण किया
निःस्वार्थ होकर दे हमें,
मेरे जीवन का आधार बनाया
रिक्त कर निज आंगन,
निज पुष्प से मेरा घर सजाया
सासू माँ को जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएं...💐

-


5 FEB 2022 AT 11:05

Prajapati Pranjal Csc &
Emitra Seva Kendra, Pali

-


Fetching Shri Bhagwan Quotes