एक सफ़र के कई पहलू
जीते रहते हैं, शौक कह लूँ !
गिरते संभलते उठते गिरते सांसें भरलूँ
किरदार हैं कई निभाने, यूँ कह लूँ !— % &-
Everything is a lie until you hustle. In life thorns are not an option, roses are.— % &
-
तमाशा देखते देखते कभी तुम भी तमाशा बनोगे
जब तुम्हारे हिस्से की हताशा दस्तक देगी-
शीशे का आशियाना तब तक सुहाता है
जब तक टुकड़ों में नहीं बंटता
जो बंट जाए तो चुभता हैं
जोड़ना चाहो तो बिखरता हैं
मगर दोबारा आशियाना नहीं बनता-
what lies within never fades
the outside is just an illusion
-
फिर मिल जाएगी कोई राह एक दिन किसी मोड़ पर
हिम्मत को थोड़ी सांस तो लेने दे
यूं न थक अपनी उलझनों से
जीने का दस्तूर यही है
जो थकने लगे तोह एक हंसी और हंस ले
एक हंसी के रंग कई हैं
-
sometimes you don't even have the right to get hurt in order to save your seat in the good books.
-
मर्ज़ी नहीं पूछती मर्ज़ दिखाती हैं ज़िन्दगी
दुआओं की सौगात लिए दर्द से मिलाती हैं ज़िन्दगी
मुलाकात होती है कभी जब ख्वाबों से हमारी
उन्हें सच करने की शर्तें किश्तों में सुनाती हैं ज़िन्दगी-
कोई मूल्यवान वस्तु गुम हो जाए तो मनुष्य बड़ा ही व्याकुल हो उठता हैं
इंसानियत खो चुकी हैं खत्म हो रही हैं इसकी चिंता आखिर कब सताएगी-
नींद को मिनटों की खबर नहीं
खुली आँखों को घंटों का तजुर्बा हैं-