Mohabbat ka ab pta nhi
Bas lagav sa hae!
Jo bhi kehlo
bas behisab sa hae!-
(Yaadien)
Yaadien teri sath ki asi hae,
Ki bhulai nhi jati !!
Kosish krta bhi hu toh voh ,
Thori dur ja kr phir vapas ajati Hae !!-
Ki Toofan me phadphad-ate punkchi ki tarah khabhi tadpa tha dil tere pyar mae
Bas ek ehsan kr itna bta ky kami reh gyi thi mere pyar mae!
-
कभी चाहा था टूट के तुम्हें(2),
पर तुम मिले ही नहीं।
प्यार तो बेइंतहा करते थे तुमसे,
सायद तुम्हें दिखा ही नहीं।-
कि तू याद रखना एक बात जिंदगी में,(2)
तेरी टर्की भी होगी, तू कामयाब भी होगा,(2)
पर लोग फिर भी तेरा मजाक उड़ाएंगे,
पर यहि लोग खुद-खुद मे तेरी कामयाबी जल जल कर
मरजायेंगे॥
-
कि आज तेरी वजह से मैं कुछ और हु क्योंकि,
तू ही वो चिंगारी है जिसने गिले जंगल में भी आग लगा
दी॥-
तू वो बिता हुआ पल है जिसे मैं भुला नहीं पाता !!
तू वो लमहा है जिसे मै कीसी को बता नहीं पाता !!
तू जख्म का कारण भी है !!
और मरहम भी तू है !!
क्या करू तुझे !!
मैं भुला नहीं पाता!!
-
जिंदगी में किसी के साथ गलत मत करना !
क्योंकि इंसाफ तो सबका होता है !
बारी तुम्हारी भी आएगी !
-