SHREYANSH RANJAN   (©Shreyansh)
30 Followers · 30 Following

Lost in lustre of literature📖
साहित्य की सागर में समा चुका हूं ✍️
Joined 6 May 2020


Lost in lustre of literature📖
साहित्य की सागर में समा चुका हूं ✍️
Joined 6 May 2020
9 MAY 2023 AT 1:43

Finite clock
Infinite moments

~ A Day in Life

-


22 APR 2023 AT 17:58

तुम्हारी निगाहें
तुम्हारी अदाएं
तुम्हारा हुस्न
तुम्हारी वफाएं
ये शब्दों में मेरे कैसे आयेंगे?
पर ज़रा पास तो आ बाहों में मेरी
सब के सब एक साथ समा जाएंगे ।

-


6 MAR 2023 AT 16:49

अक्सर उसे चश्मा बदलने को कहता था
फिर एक दिन बदले हुए चश्मे के साथ
उसका नज़रिया भी बदल गया!

-


16 JAN 2023 AT 0:08

अब यूंही कभी कानों में
उसकी आहट सुनाई देती है
न जाने कितनी दूर चली गई है मुझसे
सिर्फ पलकों के पीछे ही दिखाई देती है

-


30 DEC 2022 AT 1:50

Being bored is common but
enjoying being bored is an art!
It's an art of acceptance
that maybe you are alone!
It's an art of reliance
you are useless not doing work!
It's an art of self love
enjoying your own company
forgetting that you were bored!

-


9 NOV 2022 AT 3:32

Come have a seat
Let's have a nice little chat
As in the days old, we had.
Like tides in the ocean,
You've thoughts in your mind
And the life's under grind
Come have a seat
We'll sit face to face
And not talk about the race
But enjoy the bliss of present
Try to avoid the hiss of serpent(s)
Recollect moments of loved ones
Those who loved us once!
Come have a seat
We'll share only the positives
Neglecting the opposites
Then off you go ahead
After a warm tight hug
With a clear head!

-


8 OCT 2022 AT 5:14

ख्वाहिशें को दबाया
ज़िम्मेदारी को अपनाया
लगन उसकी अटूट है
पर मर्द को दर्द नही होता
ये तो सिर्फ एक झूठ है
ख्याल रहता है उसको भी
हर छोटी छोटी बात का
चाहे गहरा राज हो वो अंधेरी रात का
या मेहंदी हो वो तुम्हारे प्यारे हाथ का
लगता है बुरा उसे भी कई सारी बात का
भले ही वो जताता नहीं
हर किसी को बताता नहीं
सच तो ये है कि
जज़्बात बयां करना उसको आता नहीं
खुशी के नाम पर परिवार एकमात्र है
बाहर समाज में तो हसने का वो पात्र है
वही समाज जो बिन सोचे खंडन करे चरित्र का
कुछ तुच्छ के कारण
भूल जाते समाज के लिए योगदान उस अरित्र का
डर दर्द धड़कन धर्म कर्म सबका उसपे बोझ है
फिर भी चेहरे पे मुस्कान है
हर रोज़ की भाग दौड़ की थकान है
फिर भी अंत में
चाहता सिर्फ थोड़ा प्यार और सम्मान है!

-


5 OCT 2022 AT 2:38

ए दोस्त मुझसे रूठा न कर तू
छोटी सी दुनिया है मेरी
तू रूठा तो इसे भी सिमट जाना है
तुझे से ही तो खुशियां है थोड़ी
इन्हीं से तो पूरा जीवन निपट जाना है
मनाने को तैयार हूं लाखों बार
बस तू मान जाना
फिर बाहों में तेरी मुझे लिपट जाना है!

-


10 SEP 2022 AT 2:19

ए खुदा उसे तो दिया नहीं
फिर क्यों दे देता है उसके ख़ाब
दर्द अपने मैं छुपा सकूं
ऐसा भी दे देता एक नक़ाब
अरे दुनिया हस्ती है इस आशिक पर
की प्यार इसका बेवफ़ा था
पर ये तो मुझे पता है
खुदा ही इस प्रेम से ख़फ़ा था।

-


3 SEP 2022 AT 9:56

Beware!
Thinking them as your closest ones...you open up to them...but telling them hell of your life might not bother them even the slightest! You think they understand you but my friend...this may not be true...they may be least interested in knowing what's happening with you or what your are going through!

And once you realise this ...you are alone again ...on your own again!

-


Fetching SHREYANSH RANJAN Quotes