गलत फैसले जितनी जल्दी सुधार लिए जाएं
बेहतर है इंसान के लिए
कभी कभी ग़लत रिश्तों का बोझ ढोते-ढोते
इंसान अपनी जिंदगी की हर खुशी खो देता है।-
If someone is taking you as for granted
or just having fun with you
or passing his/her time .. just leave them.
Don't forget that you're special.
❤️-
Life is uncertain...
Don't waste your happy moments just to satisfy your ego.
Do not hurt anyone just to make yourself superior.
Might be possible that there's no next morning.... might be possible that the moment is last for them.
♥️-
काश! कि एक बार तुम्हें गले लगाकर कह सकूं,
बहुत से ख्वाब देखे थे तुम्हें लेकर,
मगर अब उन ख़्वाबों को टूटते हुए देख रही हूं....-
देखो आना तो तुम्हें मेरे ही पास है,
तो अभी ही आ जाओ,,
जो भी शिकवे शिकायत करनी हो कर लो,,
क्योंकि एक बार जो इश्क की शुरुआत हुई,
तो फिर ताउम्र तुम्हें फुर्सत नहीं होगी.
♥️-
वो इज्ज़तदार लोग हैं,
तुम्हारे चरित्र का अंदाजा,,
सफेद चादर पर लगने वाले लाल धब्बों से लगाएंगे।-
अंधेरे को चीरती हुई
आसमान की केसरिया रंगत
जैसे गमगीन चेहरे पर रोशनी
बस वैसा ही है उगता हुआ सूरज,
थके तारों को दे जो थोड़ी सी राहत
रात की गहरी नींद में जो है सोए
उन्हें अगली सुबह के आने की दे जो आहट
हर अधूरे सपने को पूरा करने के लिए
एक और दिन देता है उगता हुआ सूरज
दिन ढलते जो पंक्षी लौट आए बसेरों पर
उनके खुले आसमान में उड़ने का
एक नया दिन लाता है उगता हुआ सूरज
और मेरे लिए, तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट ही है
मेरा उगता हुआ सूरज।।-