जो बातें कही नही जाती..
वो कहीं नही जाती!-
कुछ खत.. आज फिर.. डाकघर से वापस आये..
डाकिया बोला, जज्बातों का कोई पता नहीं होता!-
....और फिर ये एहसास हुआ कि
खुश दिखने के लिए खुशियों की जरूरत नहीं होती!🖤-
मेरी तकलीफें जब समझने लग जाओगे तुम..
फिर तुम्हें मेरे हंसने पर भी तरस आएगी!-
हाथों में आपके नाम की मेंहदी सजा कर, माथे पर सिंदूर सजा कर
और करके सोलह श्रृंगार करूँ तीज वर्त आपके लिए..
मन में प्रेम, होंठो पर मुस्कान लिए आपको देख मैं सोचूँ कितनी खुशनसीब हूँ मैं..
शिव-पार्वती की आराधना कर यही प्रार्थना करूँ, हो लम्बी उम्र आपकी..
आपको हमेशा कामयाबी और खुशियाँ मिले
यह जीवन मुझे जब भी मिले मेरे जीवनसाथी के रूप में मुझे आप मिले..
बढ़ता रहे ये प्रेम हमारा, शिव-पार्वती की तरह हम हमेशा साथ रहे...
🌺❤🧿
-
सुना है...
शरीर में सबसे पवित्र स्थान 'हृदय' होता है,
बस वही रहते हैं आप!
🥀🧿-
आपकी खैरियत का भी जिक्र रहता है दुआओं में..
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं फिक्र का भी है!❤🧿-