Shreya Tripathi   (Shreya_112)
1.2k Followers · 51 Following

read more
Joined 1 November 2018


read more
Joined 1 November 2018
11 JUL 2020 AT 20:17

"हर लम्हा यूँही नहीं बीतता,
कुछ अश्क़.....कुछ मुस्कुराहट खर्च करनी पड़ती है,
आसमाँ को छूती इमारते यूँही नहीं बनती,
कुछ ईंट कुछ पत्थरों से शुरुआत करनी पड़ती है,
मान लिया जाए हार तो साँस लेना भी मुश्किल है,
पर तुझ जैसा इंसान हार माना नहीं करते हैं,
आ रही मुश्किल बड़ी मंजिल भी अब दूर है,
एहसास हो रहा फासलों का,
ये तेरा नहीं तेरी लकीरों का कसूर है,
हार नहीं सकता तु तेरा खुदा भी तेरे साथ है,
यूँ घुट कर जियेगा नहीं तु तेरे साथ माँ बाप का हाथ है,
चंद अजनबी जो मिले थे सफर में,
उनके साथ छुटने का तुझे एक अजीब सा गम है,
मुस्कुराहट के बदले अश्क़ का सौदा किया,
खुदा भी सोचा आखिर तु ऐसे क्यों जिया,
कहना है तुझसे बस इतना,
छोड़ दे....ये फज़ूल के रिश्ते,
तोड़ दे.....ये कदमों की बंदिशें,
क्युंकि,
आगे तेरा आने वाला ..."कल" ...है।"

-


7 JUL 2021 AT 18:15

Our heart will search for the warmth of love.

-


4 JUN 2021 AT 9:06

कल रात कई अजीज़ याद आये,
जो अब अजीज़ न थे,
हमने भी ख़ुद से पूछा आखिर क्यों ?
कल बस फ़र्क इतना था,
ये सवाल अपने साथ एक मुस्कुराहट लाया था।

-


30 JUL 2020 AT 12:45

यहाँ हारना या जितना नहीं होता,
यहाँ हर हार में एक जीत होती है,
यहाँ मतलब से वास्ता नहीं होता,
यहाँ तो बात भी गालियों से होती है,
यहाँ हर आँसू अनमोल होते हैं ,
क्यों की बात ही कुछ खास होती है।

-


23 JUL 2020 AT 9:23

तेरे मेरे बीच एक रिश्ता सा "लगता" है,
मलाल ये है,की सिर्फ "लगता" है, "है" नहीं।

-


16 JUL 2020 AT 20:30

सुकून ए जज़्बात का दरिया हो तुम,
जो इश्क़ मे हर कोई ढूंढे,
वो जरिया हो तुम,
आखिर,
खुद को खुदा का इल्म कराने का तरीका हो तुम।

-


4 JUL 2020 AT 8:45

चलो !! इस बेहोश रिश्ते को होश में लाते हैं,
कुछ तुम कहो कुछ हम सुनाते हैं।

-


26 JUN 2020 AT 8:35

खबर हो अगर तुझे मेरे रूठ जाने की,

फिर भी कोशिश मत करना वापस आने की,

रूठना मनाना गैरों में कहाँ होता है,

हज़ारों बार टुटा इंसान बार- बार कहाँ रोता है।

-


22 JUN 2020 AT 8:48

There is a little difference between liking and loving someone,

I read it somewhere that If you like a flower you will definitely pluck it , but if you love a flower you will take care of that whole plant,

In short, we can say, if you like a person you will only focus on how to get him/her, you will just try to give him/her the tag of yours, that they belongs to you,

but if you will love a person you will let them enjoy their happiness, you will try to make them a better person, here you will not try to make them of our own, because love is not ownership.

-


21 JUN 2020 AT 9:52

When I was falling apart,
He was by my side,
When I was craving for something,
He was the one who brought it,
When I was trying to learn about things happening in my life,
He was my guide,
I know I was rude pa...
But I really really love you.
I really do.
Thanks for saving me all the time,
Thanks for letting me eat momos,
when mum didn't want me to eat.
I will always be your "baby girl".

-


Fetching Shreya Tripathi Quotes