सुनो हूं मैं साथ तुम्हारे
हां मैं लड़ती बहुत हूं
तुमसे झगड़ती बहुत हूं
समझ नहीं पाती, तुम्हारे दिल की बात कभी कभी,
कभी लगता है तुम्हे फर्क नहीं पड़ता है
मैं तो रो लेती हूं, रो के सो लेती हूं
कभी सोच ही नहीं पाती, तुमपे क्या गुजरती है
तुम मेरी तरह लड़ नहीं पाते, मुझ पर चिल्ला नहीं पाते,
जबरदाती मुस्कुराते हो, कभी कभी ही तो खुल के खिलखिलाते हो ,
कहना बहुत कुछ है तुमसे,पर मेरी बात यहीं खत्म हो जाती है की
सुनो हूं मैं साथ तुम्हारे ।-
पसंद आये तो दोबारा जरुर आना 🙏
इतना हुनर रखते हैं अपनी कलम म... read more
एक खूबसूरत सा लम्हा साथ ले जा रहें हैं,
जाते जाते बिछड़ने का गम दे जा रहें हैं,
हो कभी कोई कमी तो बेझिझक कहना यारा,
दूर तो जा रहें मगर,
तुझे अपना साथ दे जा रहें हैं।
-
जिंदगी के हर एक कदम पे नए पन्ने जुड़ेंगे,
इसका ये अर्थ नहीं की हम पुराने पन्ने निकाल दें।
याद रखना ऐ दोस्त,
पुराने पन्ने ही नए पन्नों का सहारा होते हैं । 🤗-
मेरे इश्क़ की दुकान में
तेरा ही सामान होगा
मांग के तो देख ज़रा
ये दिल ❤️ भी तेरा गुलाम होगा।-
तेरे एक एक आंसू का हिसाब लगाएंगे,
हर आंसू को तेरी मुस्कान बनाएंगे,
तू मुझे चाहे या ना चाहे,
हम तो प्यार तुझपे बेशुमार लुटाएंगे,
और सच्ची -
खुदा कसम तुझी पे कुर्बा हो जायेंगे।-
ज़रा सी बात है
ज़रा सा तू चाहिए,
ज़रा ज़रा सा मिला है तू
ज़रा सा होना बाकी है।-
मेरा बीता हुआ साल भी तू ही था
मेरा आने वाला साल भी तुझी से है ।-
कोशिश है
तुझे आखिरी मोहब्बत बनाऊं,
और तेरे साथ उम्र भर बिताऊं ।
शिव ❤️ शक्ति-
पहली मुहब्बत तो सिर्फ याद होती है
आखिरी मोहब्बत मरने तक साथ होती है।-
तू ही मर्ज, तू ही शिफा है मेरा ❤️
अब जाए कहां-
ये बावरा सा दिल मेरा ❤️-