चूम लू उनके पैरों को भी,
वो मेरे ही तो साथी है।
क्या बुराई है उनके पांव छूने में,
अगर उनके मन में मेरे लिए;
निस्वार्थ प्रेम व्यापी है।
देते है वो मुझे प्रेम,
मेरी मां को अपनी मां जैसा समझते हैं।
हां,वो मेरे लिए सब कुछ करते है।-
जीना है तेरे संग,
जिंदगी का हर लम्हा।
तू लाख कर ले लड़ाई,
पर नहीं छोडूंगी तुझे मैं तन्हा।
जानती हूं कि तू रहता है,
भविष्य के लिए परेशान।
पर थोड़ा सा भरोसा रख मुझ पर,
तू एक दिन छुएगा तरक्की का आसमान।
साथी वो नहीं जो सिर्फ प्यार दे,
साथी तो वो है जो साथ दे।
जितना तेरे मेरे सुखों का किस्सा है,
उतना ही तेरे दुख में भी मेरा हिस्सा है।
यकीन कर तुझे अकेला नहीं रहने दूंगी।।-
When medical wale wrote shayari🩺🩺
देखा जब उनको iris से,retina ने इमेज बना डाली।
क्या बताए कसम से;
aorta ही rupture कर डाली।
फेरते जब वो दाढ़ी में हाथ,
हमें cardiac arrest सा हो जाता है।
दे दीजिए न CPR हमें,हमारा SpO2 गिर जाता है।
बोलते है जब आप तो,lub - dub sound 72 से 82 हो जाता है।
हाय,हमारा तो पूरा ECG ही बिगड़ जाता है।
आपके sterimax वाले हाथों की खुशबू;
जब इन nostrils तक पहुंचती है,
हमारा पूरा olfactory receptor stimulate कर देती है।
चाहेंगे आपको pericardium से endocardium तक, बसा लेंगे आपको parietal bone से occipital bone तक।
एक बार बस आप अपना pupil तो घुमा लीजिए।
-
शीशा क्या बताएगा खूबसूरती तुम्हारी,
वक्त हो तो आंखों में देख लेना हमारी।-
हम तो फना हो गए ,
उनकी आँखें देख कर।
न जाने वो कैसे आईना देखते होंगे।-
कहना है कुछ तुझसे;
करता है तू काम दिन भर,
ये मैं अच्छे से जानती हूं।
तू दिल का बहुत साफ है,
ये भी मैं पहचानती हूं।
सजाए है ख्वाब जो तेरे संग,
उन में ही तो जीती हूं।
तेरी एक आवाज सुनने को,
सारा दिन इंतेज़ार करती हूं।
यू ही नहीं तुझे हमसफ़र मानती हूं।
प्यार करते हो तो,
छुपाओ तो मत।
पांच मिनट ही पर,
अपनी बाहों से हटाओ तो मत।
नहीं चाहिए कोई तोहफे मुझे,
बस आपका प्यार चाहती हूं ।
इस जनम क्या सात जनम तक,
बस आपका साथ चाहती हु अब।।
-
पसंद हूं साड़ी में तो बता दिया करो न,
प्यार करते हो तो जता दिया करो न।
इतनी ही फिक्र है मेरी,
तो पूरे हक से अपना कह दिया करो न।
लगता है तब बुरा मुझे जब तुम मुझसे बातें छुपाया करते हो,
चाहते हो डांटना मुझे पर पता नहीं क्यों कतराया करते हो।
जब मेरे ही हो तो सब करो,
हंसते हो तो दुख भी कहो।-
Hn wo ladki h janab,
Jruri nhi ki wo sb keh de!!
Bhut baar use bs aap chahiye hote ho,
Pr wo mun dbaa ke reh leti h.
Wo aapke mehnge tohfon ki nhi;
Balki aapke pyar ki bhukhi hoti h.
Hn wo ladki h janab......
Mana wo thodi nadan h,bhut pgl si harkat krti h,
Pr aap nhi jnte wo aapki kitni fikr krti h.
Subh se shaam tk wo aapka intezar krti h,aapki ek awaz sunne ko pura din tdapti rehti h.
Hn wo ladki h janab......
Bhale wo kitni hi pareshan ho,
Aapke smne muskura deti h.
Aap uski puri duniya ho,
Wo ye soch rkhti h.
Hn wo ladki h janab.....
Thodi si nadani wo shayad kr deti h,
Choti si baat pr jb muh Fula leti h.
Pr agle hi pal pyar se;
Aapko mna bhi to leti h.
Hn wo ldki h janab.......
Pyar se tumhare kandhe pe,
Wo sar rkhna chahti h.
Kuch choti si khushiyan,
Bs wo tumhare sang baatna chahti h.
Hn wo ldki h janab......-
हम जिंदगी में कुछ यूं साथ निभायेंगे,
जो तुम आटा गुथोगे,
हम रोटी पकाएंगे।
तुम अगर कमाए चार पैसे,
तो दो पैसे हम भी कमाएंगे।
हां,कुछ इस कदर हम तेरा हाथ बटाएंगे।
तुम बस साथ खड़े रहना,
हम तुम्हारे कदम से कदम मिलाएंगे।
हां,हम तेरे होकर तुझे,
प्यार का असली मतलब समझाएंगे।-