आप कहते हैं, सरापा गुलमुहर है जिन्दगी
और
मेरी नज़र एक खौफनाक कहर है जिन्दगी ||-
wish me on
7th july 2002 ( b-day ).....
आईना देख कर तसल्... read more
हर पाँव की किस्मत में घूँघरू हो न हो,
हर घूँघरू की किस्मत में पाँव जरूर होने
चाहिए...☺-
घाट केे किनारे का एक ख़ामोश सा
पत्थर हूँ मैं..
मैंने नदी में उठते हज़ारो मंजर देखे हैं...
-
ट्रैन में बैठे यात्रीयोँ को लिए
खिड़कीयाँ अब जरुरी सी न रही..
बस मोबाइल की बैटरी चार्ज हो
सफर कट ही जाता है...-
जिंदगी को जिंदगी में...
इतना न उलझा दीजिये ..
की जिन्दगी का पता ही न चले...-
बिगड़े जो मुझसे कभी तो तुम
उसे सुधार लेना..
रिश्ते की एक डोर तुम्हारे
हाथ में भी तो है...-
अपनों को किस्तों में रखते हो..
रिश्ते निभाते हो या घर चलाते हो-
बड़ी अजीब सी रचना हूँ मैं तेरी
भगवान..
किसी का दर्द सुन लूँ तो बुरी
न सुनूँ तो बुरी-
हर बात पे है नाराज़गी हमारी..
फिर भी
बेहद खूबसूरत है ये यारी हमारी..-
अपनों से दो पल बात कर लिया करो
जनाब,
यहाँ अक्सर बंद चीज़ों में जंग लग जाती
है..-