Shreya Ranjan  
126 Followers · 105 Following

❤😘Sweet 🍁and🍁 simple😘❤
Joined 27 August 2019


❤😘Sweet 🍁and🍁 simple😘❤
Joined 27 August 2019
6 APR 2021 AT 22:47

और फिर हम लौट गए उस रस्ते जब ये बहाने दिए उसने
कि‌ गया हुआ जिंदगी से कोई अब वापस आने लगा है ‌
🙂

-


24 FEB 2021 AT 12:50

Dukhta har zakham ab purana lagta hai,
Tere Dil ka thikana ab begana lagta hai,
Tune bhula diya Hume ya hai koi aur aa gaya ,
Tu to hua usi ka deewana lagta hai.

-


5 JAN 2021 AT 23:45

... गहरे हैं...
ज़ख्म भर जाएंगे,
वक्त पे थोडा़ एतबार कर,
अभी रात अंधेरे में है,
बस सुबह तक का इंतेजा़र कर,
कल फिर ये उसके आने की आस मन में बसाएगा,
हुए उदास फिर शाम तलक खुद को अकेला पाएगा,
और सोचेगा तु फिर से वही कि क्यूं वो मुझको छोड़ गया, जो किया था वादा मंजिल तक का, बीच राह रूख़ मोड़ गया..
अब जाने कहां है यार मेरा,
ना उसकी ख़बर अब आती है,
चलती थी सांसे उसे देखकर,
अब धड़कन रुक रुक जाती है,
खाई थी कसमें साथ मेरे, अब बंधन सारे तोड़ गया,
कि देखे उसे ज़माना हुआ,
कहीं शहर तो नहीं छोड़ गया ???
🤔

-


3 DEC 2020 AT 21:42

अभी तो आए थे तुम,
बैठ कर कुछ बातें भी की,
तुम्हें और देखना बाकी ही था कि,
आंखे खुली और यादें हवा हो गई।
😥

-


20 SEP 2020 AT 5:39

खुशियों के आड़े आके ग़मों ने डेरा डाला है,
.
.
.
अंधेरे में है बस मेरी दुनिया, यहां तो हर तरफ़ उजाला है

-


7 AUG 2020 AT 10:48

जिंदगी हमारी है, तो तकलीफें भी हमारी होगीं,
हम रहेंगे खुश अपने ग़मों में भी, पर वो खुशी भी सब पे भारी होगी।

-


29 JUL 2020 AT 15:15

यूं हुआ ना करो उदास कि जिंदगी अभी बाकी बहोत है,
सपने अधूरे हैं तुम्हारे पर रातें अभी बाकी बहोत है,
खुशी के बस बहाने ढूंढो, कि जिंदगी आसां हो जाएगी,
यादें पुरानी है, जानती हूं, पर जितनी भी है काफ़ी है बहोत है ।

-


10 JUN 2020 AT 16:05

अरसा बीत गया अब तो बात वो खत्म कर
क्यूं दुनिया को बेवफाईयों के किस्से सुनाए जा रहा है,
खुश तु है नहीं ये जानता है तु भी
फिर भी ज़बरदस्ती की खुशियां मनाए जा रहा है ।।

-


19 MAY 2020 AT 23:17

बक्शा नहीं है बर्बादियों ने मुझे,
लोग तो खांमखा ही मुझे आबाद कहते हैं,
जो बता दूं तकलीफें तो रो पड़ोगे तुम...
जो बता दूं तकलीफें तो रो पड़ोगे तुम...
ये लोग तो बेवजह ही मुझे शाद (happy) कहते हैं।

-


14 MAY 2020 AT 18:29

😊अच्छा...
पन्नो पर इश्क लिख रहे हो…
😕 अरे!!!
जरा संभल के, ये अजीब सी बिमारी है...
अगर लग गई न तो बेमौत मारे जाओगे।।।😏

-


Fetching Shreya Ranjan Quotes