ये इश्क़ का माह हैं.... इश्क़ करने से ना रोको।
बहुत खुशकिस्मत होते है लोग जिन्हें इश्क़ से भरे डिब्बे मे ख्वाब सच्चा मिलता हैं।।— % &-
So I depict in words✍️
& take favour from my inner writer (~Bab... read more
उसके बारे में दिन में एक बार भी नहीं सोचा,
फिर भी हर पल उसका ही याद आया।
कुछ दिन बात नहीं हुई उससे तो दिल भर आया,
सुकून का मतलब आज समझ आया।।-
वो मोहब्बत छुपाने के लिए दूरी बना लिए हमसे,
और हम दूर होकर भी मोहब्बत ना छुपा पाए।
बस यही फर्क है उनमे और मुझमें,
और इसी फर्क से तो मोहबब्त है मुझे।।-
समंदर के तरह मेरे अंदर भी शांत लहरें बहते,
अगर तेरी यादों का पत्थर गिर लहरों में
हलचल ना मचाया करते।।-
एक बार की बात है ...दो पंछी साथ हुए
आज के ज़माने के filter वाले face लगाए उड़ने लगे
इस generation के #couple goals वाले trend में रह गये
वादे कसमें के जंजीरो में उलझ गये
Password के trust के पिंजरो में फस गये
साथ होते हुए भी social media में कैद हो गये
.
.
.
प्यार में जंजीरें नहीं..उड़ान साथ में होता है,
आपके हमसफ़र का बस हाथ आपके हाथ में होता है।।-
कोशिशे क़ामयाब तब ही होतें है,
जब आप जिंदा दिली से जीते हो।
और जिंदा दिली से तब ही रहते हो,
जब आप आज़ाद जीते हो।।-
जाते- जाते अपनी सिर्फ यादें छोड़ जाओगे।
काश.. वक़्त ठहर जाता तुम्हारे जाने से पहले
काश.. तुम रुक जाते मेरे जिन्दगी में आने से पहले
पर जाते वक़्त तुम पीछे मुड़कर कहाँ देखोगे
अब तुम वापस कहाँ आओगे।।-
You know what is the biggest mistake in life....?
When we believe on expectations,
And that time we lost the real us
from inside......-
यादों के समुंदर में।
तुझे खोने के बाद भी...
कुछ बच गया मेरे अंदर में।।-