Shreya Rani   (~BABI)
97 Followers · 58 Following

read more
Joined 18 December 2018


read more
Joined 18 December 2018
13 FEB 2022 AT 1:48

ये इश्क़ का माह हैं.... इश्क़ करने से ना रोको।
बहुत खुशकिस्मत होते है लोग जिन्हें इश्क़ से भरे डिब्बे मे ख्वाब सच्चा मिलता हैं।।— % &

-


20 NOV 2021 AT 14:18

उसके बारे में दिन में एक बार भी नहीं सोचा,
फिर भी हर पल उसका ही याद आया।
कुछ दिन बात नहीं हुई उससे तो दिल भर आया,
सुकून का मतलब आज समझ आया।।

-


30 AUG 2021 AT 0:50

वो मोहब्बत छुपाने के लिए दूरी बना लिए हमसे,
और हम दूर होकर भी मोहब्बत ना छुपा पाए।
बस यही फर्क है उनमे और मुझमें,
और इसी फर्क से तो मोहबब्त है मुझे।।

-


23 JUL 2019 AT 4:48

समंदर के तरह मेरे अंदर भी शांत लहरें बहते,
अगर तेरी यादों का पत्थर गिर लहरों में
हलचल ना मचाया करते।।

-


16 JUL 2021 AT 3:13

एक बार की बात है ...दो पंछी साथ हुए
आज के ज़माने के filter वाले face लगाए उड़ने लगे
इस generation के #couple goals वाले trend में रह गये
वादे कसमें के जंजीरो में उलझ गये
Password के trust के पिंजरो में फस गये
साथ होते हुए भी social media में कैद हो गये
.
.
.
प्यार में जंजीरें नहीं..उड़ान साथ में होता है,
आपके हमसफ़र का बस हाथ आपके हाथ में होता है।।

-


16 JUL 2021 AT 2:10

We know everyone...
Just except us!!

-


16 JUL 2021 AT 2:03

कोशिशे क़ामयाब तब ही होतें है,
जब आप जिंदा दिली से जीते हो।
और जिंदा दिली से तब ही रहते हो,
जब आप आज़ाद जीते हो।।

-


14 JUL 2021 AT 15:48

जाते- जाते अपनी सिर्फ यादें छोड़ जाओगे।

काश.. वक़्त ठहर जाता तुम्हारे जाने से पहले
काश.. तुम रुक जाते मेरे जिन्दगी में आने से पहले
पर जाते वक़्त तुम पीछे मुड़कर कहाँ देखोगे
अब तुम वापस कहाँ आओगे।।

-


14 JUL 2021 AT 14:32

You know what is the biggest mistake in life....?
When we believe on expectations,

And that time we lost the real us
from inside......

-


13 JUL 2021 AT 21:45

यादों के समुंदर में।
तुझे खोने के बाद भी...
कुछ बच गया मेरे अंदर में।।

-


Fetching Shreya Rani Quotes