इस दौर में अब हर क़दम
तुम्हारा साथी कौन होगा?
गिले शिकवे जो सुनकर
मुंह न फेरे , कौन होगा ?
हमें आदत है कहने की
दिल- ए- नादां गर बातें
कहकहों को दिल पे न ले
दरिया - दिल कौन होगा?
कुछ वक़्त जिसके साथ
हम हंसकर बिताएं
अपनी तन्हाई में कोई
एक साथी ऐसा पाएं
कितने लम्हें कितनी बातें
औऱ हसीं सी मुलाकातें
किताबें नहीं होंगी अगर
अपना साथी कौन होगा
-
||AUite ||
||CSE ASPIRANT ||
Passion ❤️ : to be columnist
Motive : ... read more
Entire piece of mine
May not remain same as before
Having several heart breaks
I'll still chose to keep
My inner soul as before-
वीरानियाँ इक शोर हैं
स्याह रात से गुज़रते हुए
हर उस मुसाफ़िर के लिए
जिसके अंतस में
निरंतर डूबता जा रहा हो
आशा और विश्वास का
सूरज...
वह शोर जिसमें वह देखता है
अपने अस्तित्व को मिटते हुए
अपनी आभा को नष्ट होते हुए ..
अपने किये गए प्रयासों का
कोई सार्थक परिणाम न पाते हुए ,
हर उस व्यक्ति को होती है
बस उस अवसर की तलाश
जो उसे लौटा सके ,
उसका टूटा हुआ विश्वास ,
उसके द्वारा किये गए हजारों प्रयास
का सफल परिणाम
उसके जीवन की मिठास ...!
उसे नही चाहिये होता है
वजन भरे शब्दों की सलाह
दिखावे मात्र की परवाह
ताकि वो जीवन्त रख सके
प्रेम करने वाले निष्कपट हृदय को
और सहेज पाए
विश्वास करने की क्षमता ...!!!
-
दीवारें बोलती नहीं हैं
बल्कि ये होती हैं शांत , गंभीर
और स्थिर ...!!!
समय के वेग और तड़ित प्रवाह
के क्षरण से स्वयं को बचाते हुए
न जाने कितनी
कला , संस्कृति और परंपराओं को
खुद में समेटे होती हैं
जिनके परकोटो पर चिन्हित होते हैं
यदा - कदा कुछ प्रेम - प्रसंग
जिनके वीरान हो चुके आंगन में भी
खिलते रहते हैं वासंती पुष्प और खग -कुल
कलरव करते हैं ।
जिनके खंडहर हो जाने पर भी
उन्हें उतना ही संभाल कर
और सज़ा कर रखा जाता है
जैसे किसी बेहद प्रिय व्यक्ति की स्मृतियों
को उसके गुज़र जाने के पश्चात् ...!!!
-
I could say you million words
Of love , aesthetics or eroctic
And still choses to remain quiet
I hardly said some words
That make us even romantic
The unsaid words of love
The unexpressed thought of mine
Remained somewhere
As the depth of marine
I still aware of that miracle
If Sun rises , it 'll be light all around
If the things are real
It'll make place on own grounds
Like the precious pearls in ocean
emotions were seeking a tide
The tide that put everything out
It may a heart or an ocean side
The word we use to speak
Couldn't express as true
And neither would be easy to tell
How much 'I Love You'
May it 'll be always as precious
As elegant ocean's pearl
May it remain stable all-time
If life go better or it come many twirls !
The flaws I have in myself
And without a little perfection
May you find the hidden love
In my genuine emotion
-
// To The Rose //
Among the thorns of hard time
The way I met you
How dark shadows turned !
In beautiful red hue
The Spring arrived
With majestic butterflies
The rose blossomed
All the colours arrived
Who filled my life
With the aroma of rose
& made a pleasant landscape
I see you at heart's doorstep
Didn't ever see before
And never even supposed
How beautifully evening cherish !
How wonderfully The Sun rose !
Come what may ,or
It might become hard
O rose ! I want to keep you ever
In my heart's courtyard
Elegant presence of yours
And a touch , full of benign
I often feel to say you
The Rose of mine .
-
अहं राष्ट्री सङ्गमनी वसूनां चिकितुषी प्रथमा यज्ञियानाम्।
तां मा देवा व्यदधुः पुरुत्रा भूरि स्थात्रां भूर्यावेशयन्तीम्।।
- वाक्सूक्त (३/८)
-
// THE GIRL CHILD //
She is lovely and beautiful
Look her with divinity
World is incomplete without her
Adore her with dignity
Captioned ...
-