Shreya Kesharwani   ("B"shreya k.(khamoshiya))
1.2k Followers · 23 Following

read more
Joined 2 September 2020


read more
Joined 2 September 2020
19 MAR AT 22:39

कहानी हर किसी की होती है,
इश्क़ हर किसी को होती है,
अगर इजाज़त तुम्हे नहीं है,
तो इजाज़त मुझे भी नहीं है????

-


5 JAN AT 13:05

क्या मोहब्बत अधूरी होना जरूरी है
क्या किसी से बिछड़ जाना जरूरी है
क्या किसी को भूलना जरूरी है
क्या खुद को उनकी मोहब्बत में बदल देना जरूरी है
क्या पसंद की चीज पसंद का इंसान ना मिलना जरूरी है
क्या जिसको मंदिर में रो-रो कर मांगा फिर उसी मंदिर में रो-रो कर भूलाना जरूरी है
क्या सच में मोहब्बत का ना मिलना जरूरी है
क्या अपनी मोहब्बत को किसी और के साथ देखकर मोहब्बत से नफरत हो जाना जरूरी है
क्या किसी की याद में तड़पना जरूरी है
क्या किसी के चले जाने के बाद उसकी पिक देखकर याद करना जरूरी है
क्या हर इंसान का दिल टूटना जरूरी है
क्या तुम वापस लौट कर नहीं आओगे फिर भी आओगे इस उम्मीद में जीना जरूरी है
क्या जिस इंसान से मोहब्बत हो उसे नजर अंदाज करना जरूरी है
क्या धोखा खाने के बाद खुद को बदलना जरूरी है
जरूरी है क्या एक इंसान का बदला जाना??

-


3 NOV 2024 AT 23:36

पता है उसे खोने का डर कैसे खत्म हुआ
एक दिन उसे हमेशा के लिए खोकर ।।
😞😞

-


19 SEP 2024 AT 23:46

अब समझ आया लोग क्यों कहते हैं कि बेहतर होता,
मौत आ जाता,
लेकिन किसी से मोहब्बत हो गया,
ऐसा दिन ही क्यों आया????

-


18 JUN 2024 AT 20:17

!! बस एक आखरी बार !! !! बस एक आखरी बार !!

बस एक आखरी बार तुमसे बहुत कुछ कहना रह गया
एक आखरी बार तुमसे तुम्हारी शिकायत करना रह गया
एक आखरी बार तुमसे खुद की तारीफ सुनना रह गया
एक आखरी बार तुम पर हक जताना रह गया
एक आखरी बार तुम्हारे साथ मुस्कुराना रह गया
एक आखरी बार तुम्हारे कंधे पर सर रखकर रोना रह गया
एक आखरी बार तुमको गले लगाना रह गया
एक आखरी बार तुमको अपना कहना रह गया
एक आखरी बार तुम्हारा इंतजार करना रह गया
एक आखिरी बार तुम्हारे साथ जीना रह गया
एक आखरी बार तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी बिताने का ख्वाहिश रह गया
एक आखरी बार सुकून से जीना रह गया
बस एक आखरी बार तुमसे बहुत कुछ कहना रह गया

तुम्हारे जाने के बाद कुछ रह गया है मेरे पास तो वो है,
बस तुम्हारी यादें....??

-


26 MAR 2024 AT 23:47

"Life big lesson"

Accept everything,
Expect nothing .....

-


9 MAR 2024 AT 19:27

सब कहते है,
एक वक्त आएगा??
जब सब कुछ ठीक हो जायेगा.....
पता नही सब कुछ ठीक हो जाये,
ऐसा वक्त कब आएगा....
लेकिन सब कुछ बरबाद हो जाए,
ऐसा वक्त जरूर आ जाता है.....

_"B"shreya k.(khamoshiya)

-


20 FEB 2024 AT 15:22

कभी-कभी.....
अधूरी बात पता होना ही अच्छा होता है,
क्योंकि सब कुछ जान लेना भी,
हमारे जिंदगी में दुख का कारण बन जाता है.......

_"B"shreya k.(khamoshiya)

-


13 NOV 2023 AT 21:37

अधूरी बात है.....
पर मेरा कहना जरूरी है,
मेरी चलती सांस तक,
तेरा रहना जरूरी है.....

-


13 MAR 2023 AT 11:10

हर रोज न जाने क्या सिखा जाती है जिंदगी....
कभी गैरों को अपना तो,
कभी अपनों को गैर बना जाती है जिंदगी....

-


Fetching Shreya Kesharwani Quotes