कि मन्नत पूरी होती दिख रही थी,
किसी के hello से बातें शुरू होती दिख रही थी
जो सोचा था कभी ख़ाब में,
वो हसरत पूरी होती दिख रही थी,
उसके yes में मेरा no ना था,
वो अजनबी था पर unknown ना था।-
FOI Book Series Founder
Winner of the Vajra World Records
Author
Fashion Desi... read more
कि दिल जब तक लगता नहीं,
दिल लगाते हैं हम
और जब दिल लग जाता है
तो पीछा छुड़ाते हैं हम।-
उनको प्यार बड़ा गहरा वाला हुआ था,
और गहरा भी इतना,
कि एक से उनका
काम न चला था।-
कभी पलकों पे सपने नहीं हक़ीकत की मार होती है,
कभी दिल टूटने की कगार में नहीं किस्मत की हार होती है।-
कभी मन में उसको उतारा,
तो कभी जीवन में उसको सँवारा,
और उसको खुश करने के लिए
अपनी तनख़्वाह से भी मैं हारा।
-
सुना है उसके यहाँ इंसाफ़ होता है,
बुरे कर्मों का एक न एक दिन ख़ाक होता है,
कि सादगी जब झुलसती है दिखावे की धूप में,
बरकत बन कर गिरती हैं बूँदें ऊपर आसमान से।
-
वो पहले दोस्त बने,
फ़िर कमज़ोरियों को खोज लिए,
फ़िर इश्क़ का रंग चढ़ा के,
सारे रंगों को बारिश में भिगो दिए।-
महादेव ने बोला पार्वती से,
देख दुनिया चिपकी है एक खूँटी से,
प्यार और यार का अब नहीं है सहारा,
बेस्ट फ्रेंड का ही साथ लगे प्यारा-प्यारा!-
परत पे परत चढ़ा रखा है इंसान,
ये भूल गया कि धुल के ही जाना है श्मशान।-