Shreya Kanodia   (shreyakanodia)
897 Followers · 99 Following

read more
Joined 19 July 2017


read more
Joined 19 July 2017
3 SEP AT 20:04

शाम चाय से हो,
और चाय तेरे नाम से हो।

शायरी छोटी हो,
पर हो सिर्फ़ तेरे लिए हो।

-


1 SEP AT 1:14

कभी दिल के कोने में मौन,

तो कभी दिल के कोने में आप कौन?!

-


4 AUG AT 14:24

कभी सुकून को तलाशा,
तो कभी फ़िक्र को तराशा।
कभी ख़ुद से भटक जाने का मलाल,
तो कभी ख़ुद को भूल जाने का सवाल।
कभी ख़ुद को ख़ुद से दूर होते देखा,
तो कभी ख़ुद को ख़ुद के क़रीब आते देखा।

-


30 JUL AT 14:26

तहज़ीब है इसलिए ख़ुद को रोक रखे हैं हुज़ूर,

वरना लहज़ा बदलना हमें भी आता है l।

-


25 JUL AT 20:39

कभी शब्दों को आकार देती हूँ
तो कभी निःशब्द को आँखों से उतार देती हूँ

कभी प्रेम को स्वाद अनुसार चख लेती हूँ
तो कभी ठेस को मन की दीवार पे पटक देती हूँ

कभी चंचलता से ख़ुद को निखार लेती हूँ
तो कभी स्थिरता से ख़ुद को संभाल लेती हूँ।

-


18 JUL AT 22:12

इश्क़ भी ऐसा किया कि ईमान बदल गया,

किताब वही रह गई, बस पन्ना पलट गया।

-


17 JUL AT 10:10

सुंदरता को चाहिए विवरण,

प्यार को चाहिए समर्पण

जीवन को चाहिए संघर्षण

और मन को चाहिए नियंत्रण!

-


16 JUL AT 14:43

जिसकी नींव ही कमज़ोर हो
वो पनपने की बात करते हैं,

जिसकी खोज ही न्यूनतम हो
वो भगवान के साक्षात्कार की बात करते हैं।

-


16 JUL AT 13:43

प्रेम वो नहीं जिसे आप पा सको,
प्रेम वो है जिसे निश्चल आप चाह सको।
जिसका कोई छोर नहीं,
जिस रास्ते का कोई मोड़ नहीं।
जीवन की शैली की तरह चलते जाना है,
प्यार भी हो ख़त्म तब जब वक़्त का थम जाना है।

-


15 JUL AT 15:05

कि आसमान में दिखे रंग सतरंगी,

उठ मंदिर जा बुला रहे हैं तुझे बजरंगी।

-


Fetching Shreya Kanodia Quotes