मुड़ कर जो देखूँ रास्तों में दिख जाए तू ,
मुस्कुराता-मुझे बुलाता सा बाहें खोले अपनी ओर...
बेताब सी उन आँखों में बेचैनी लेकर !
ऐ काश!-
उड़ चला है दिल मेरा बादलों सा,
देख कहीं तुझ तक तो नहीं जा पहुंचा यह सिरफिरा!
🌈-
खिलना है चहरे पर तेरे हँसी बनकर,
जैसे बादलों से पिघलती उस सुनहरी धूप
का हो कतरा कोई....🌸-
तू आगाज़ तो कर तरफ़ आने की मेरे,
वादा रहा हर बढ़ते कदम पर तेरे,
चार मेरे होंगे तेरी ओर...-
चुप चुप सी रहती हूँ आजकल!
कहीं कोई बात है दिल में अधूरी सी..
इन्तेज़ार रहेगा..
होंठों से मिलकर तेरे, पूरी हो जाए शायद!-
कुछ अजीब सा किस्सा है तेरा मेरा,
शिकायतों की वजह भी तू है और जगह भी!
-
हैरान हूं तेरे हुनर पर!
एक हिस्सा हुआ करता था तू कभी,
आज जिस ख़ुशी का कारण है...-
Had you been my destiny ohh dear, I would give my love and soul for another start....
Astounded as I be!
Though, there were flaws too many..
Yet,
differences were never of any matter to me..
As I had you standing alongside!
Yes, I believed how maybe!
Maybe, we were meant to be,
ain't knowing 'he' wanted us not close but apart..
Had you been my destiny ohh dear,
I would give my love and soul for another start!-
For, the list has..
A cold windowsill,
the dusky sunset,
feels of the breezy rain,
and..
You..all MINE!
♥
Or maybe,
all of what I fantasize about!-