ना जानें किस मोड़ पर आकर
रुक गयी हैं ज़िन्दगी........
कुछ बोलू तो भी गलत और कुछ
ना बोलू तो भी गलत.......-
Bade hokar kya Mila hamen,
Dimag mein "boj",
Aur Dil mein "gam",
Kash ek bar fir se vah,
Bachpan Ji batai ham.-
तेरी रूह से जुदा नहीं हू मैं,
खुद से ही कुछ खफा सी हू मैं,
तेरे अलावा किसी और के बारे में सोच लू,
इतनी भी तो बेवफा नहीं हू मैं।-
Bina bataye usne kyu ya
Duri kar di
Bichad ke usne Mohabbat
Hi adhuri kar di
Mere muqaddar mein garm
aaya to Kya hua
Khuda ne uski khwahish
To Puri kar de-
सत्य को कहने के लिए किसी,
शपथ की जरूरत नहीं होती,
नदियों को बहने के लिए किसी,
पथ की जरूरत नहीं होती।
जो बढ़ते हैं जमाने में,
अपने मजबूत इरादों के बल,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
किसी रथ की जरूरत नहीं होती।-
The morning is good because we remember that no matter what went wrong the previous days, we just got a perfect opportunity to rewrite history and do better.
-
यह इश्क है जनाब
हर पहलू दिखलाएगा
अकेले में हंसाएगा कभी
तो कभी महफिलों में रुलाएगा।-
You will never leave me alone. Promise me you will always stand for me and my respect. Promise me that you will never lie to me. Promise me that you will never break my trust. Promise me that it may not be the world with me but you will be with me.
-
ना तुम दूर जाना
ना हम दूर जायेंगे
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे
बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी का यह सफर
तुम वहाँ से याद करना
और हम यहाँ से मुस्कुराएंगे।-
चाँद की रोशनी में तारों का इशारा था
मध्यम सी ख्वाहिश में नदियों का किनारा था
खोए भी तो कैसे तेरी याद में हम
हर जख्म को जानता जमाना था।-