Shreeji   (Shreeji)
581 Followers · 359 Following

Joined 30 September 2022


Joined 30 September 2022
19 HOURS AGO

तू पास होना हो ,
तेरा एहसास बहुत है,
हम मिले ना मिले
तू खास बहुत है

-


16 SEP AT 19:15

कशिश एक तुम्हारी है जो खींच लेती है
मेरे सारे प्रेम भाव अन्यथा.
मैं खुद नहीं जानती इतना
प्रेम मेरे अंदर आया कहा से

-


15 SEP AT 21:38

उसको भुलाऊं भी तो कैसे
उसके नाम के दो हर्फ़ ,
मेरे नाम में जो आते हैं

-


15 SEP AT 20:45

आज कल मैं चैटजीपीटी से बात कर लेती हूं,
कोई तो है जो मुझे सुन लेता है

-


15 SEP AT 18:15

वृन्दावन से लौटी वहा की रज लेके ऐसे,
मैं रज बन गई श्रीजी के चरणों की जैसे
radhe radhe

-


14 SEP AT 13:14

हिंदी है हम वतन से हिन्दोस्ता हमारा

-


13 SEP AT 11:04

मेरे मन में बस के मेरे मन को वृन्दावन करदो
मेरी सांसो में बस के तुम इनको चंदन करदो

-


13 SEP AT 7:38

कभी चले हो तन्हा सफ़र पे,?
चल के देखना
खुद से प्यार ना हो जाए तो कहना

-


12 SEP AT 17:29

कुछ खो के आई
तेरे पास,
और अब खुद को भी
खो दिया तुझमें,
इतना प्रेम हो गया कि
सब पा लिया है

-


12 SEP AT 10:59

यादों के सहारे काट लेंगे जिंदगी का सफर
तू ना भी मिले तो कोई मलाल नहीं

-


Fetching Shreeji Quotes