Shree Ram SwoDharma  
53 Followers · 54 Following

Haiku Poet, International Yoga Teacher, Medical Astrologer, Spiritual seeker
Joined 29 May 2019


Haiku Poet, International Yoga Teacher, Medical Astrologer, Spiritual seeker
Joined 29 May 2019
30 NOV 2023 AT 20:23

🌷प्रतीक्षा🌷

पर्ख एक रात
भोलि फेरि उदाउँछ
डुब्नै लागेको सूर्यलाई
आज विश्राम गर्न देऊ ।

-


16 OCT 2023 AT 23:20

तिम्रो दिने भावमा नै
मैले आकाश पाएँ
म फेरि तिमी कहाँ
माग्न आउनै परेन ।

@धन्यता_उदारता_नै_शुक्र_हो ।

-


1 MAR 2023 AT 9:04

किसी ने पुछा -
तुम कौन हो ?
मै ने भी पुछ लिया -
बाहर का रौनक और
अन्दर का शमशान
आप को कौन नजर आया ?

-


1 MAR 2023 AT 8:59

जो भी अच्छा लगा
अभी सुन लो,
अभी देख लो और उस मे
अभी जी लो
क्या पता
कल आए या न आए !!!

-


1 MAR 2023 AT 8:53

थोडा दर्द बनाए रखना
मेरे यार
हम उस ही मे
तुम्हारा याद कर पाते हैं ।

-


27 FEB 2023 AT 12:35

वो आकाश खाली नहीं
उसमे तुम हो
और मैं
जब-जब देखता हूँ
उपर कि ओर
मुझे मेरा खुदा मिल जाता है ।

-


27 FEB 2023 AT 12:29

एक चमक आयी है दिल मे
अनजाने कहाँ से
मैने पुछा रूकोगी नही
वो बोली -
आती, जाती रहुंगी
रोक सके तो रोक लो ।

-


27 FEB 2023 AT 12:24

कुछ भी नही
फिर भी सब कुछ है
क्यो कि तुम मेरे साथ हो ।

-


27 FEB 2023 AT 12:21

जाना कहाँ है !
पाना क्या है !!
मै अभि हुँ और यही हुँ
तुम्हारा ही छाया हुँ
जरा मुडकर तो देखो ।

-


27 FEB 2023 AT 12:19

वो बोली -
चलो मेरे साथ धिरे धिरे
पूर्णता की ओर
जल्दी करने से पहुचोगे नहीं
फिसल जाओगे ।

-


Fetching Shree Ram SwoDharma Quotes