🌷प्रतीक्षा🌷
पर्ख एक रात
भोलि फेरि उदाउँछ
डुब्नै लागेको सूर्यलाई
आज विश्राम गर्न देऊ ।-
Shree Ram SwoDharma
53 Followers · 54 Following
Haiku Poet, International Yoga Teacher, Medical Astrologer, Spiritual seeker
Joined 29 May 2019
30 NOV 2023 AT 20:23
16 OCT 2023 AT 23:20
तिम्रो दिने भावमा नै
मैले आकाश पाएँ
म फेरि तिमी कहाँ
माग्न आउनै परेन ।
@धन्यता_उदारता_नै_शुक्र_हो ।
-
1 MAR 2023 AT 9:04
किसी ने पुछा -
तुम कौन हो ?
मै ने भी पुछ लिया -
बाहर का रौनक और
अन्दर का शमशान
आप को कौन नजर आया ?-
1 MAR 2023 AT 8:59
जो भी अच्छा लगा
अभी सुन लो,
अभी देख लो और उस मे
अभी जी लो
क्या पता
कल आए या न आए !!!-
1 MAR 2023 AT 8:53
थोडा दर्द बनाए रखना
मेरे यार
हम उस ही मे
तुम्हारा याद कर पाते हैं ।
-
27 FEB 2023 AT 12:35
वो आकाश खाली नहीं
उसमे तुम हो
और मैं
जब-जब देखता हूँ
उपर कि ओर
मुझे मेरा खुदा मिल जाता है ।-
27 FEB 2023 AT 12:29
एक चमक आयी है दिल मे
अनजाने कहाँ से
मैने पुछा रूकोगी नही
वो बोली -
आती, जाती रहुंगी
रोक सके तो रोक लो ।
-
27 FEB 2023 AT 12:21
जाना कहाँ है !
पाना क्या है !!
मै अभि हुँ और यही हुँ
तुम्हारा ही छाया हुँ
जरा मुडकर तो देखो ।-
27 FEB 2023 AT 12:19
वो बोली -
चलो मेरे साथ धिरे धिरे
पूर्णता की ओर
जल्दी करने से पहुचोगे नहीं
फिसल जाओगे ।
-