Shree Ram   (RAM)
17 Followers · 1 Following

Joined 14 July 2019


Joined 14 July 2019
6 AUG 2021 AT 0:09

ये खुदा जब किस्मत में मोहब्बत की लकीर देते हो
तो गुजारिश है तुम से उसे जिन्दगी इतनी लम्बी भी कर दो

-


4 JUN 2021 AT 20:38

कभी सुना है ,
लड़का है ज़रा तमीज से बात करो...

-


28 FEB 2021 AT 13:25

लड़को का दिल
होटल है क्या.....?

-


10 DEC 2020 AT 21:07

मेरी आँखों में आँसु ,फिर भी होंठो पर मुस्कान क्यों है ?
गुलशन है अगर सफर ज़िन्दगी का तो फिर ,
इसकी मंज़िल शमशान क्यों है ?
जब जुदाई है प्यार का मतलब तो फिर,
प्यार करने वाला हैरान क्यों है ?
अच्छा करम करना ही ज़िन्दगी है तो फिर,
बुराई का रास्ता इतना आसान क्यों है ?
अगर जीना है मरने के लिए तो फिर,
ज़िन्दगी एक वरदान क्यों है ?
जो कभी न मिलेगा उसी से लग जाता है दिल..
आखिर दिल इतना नादान क्यों है ???

-


10 DEC 2020 AT 16:50

-


5 AUG 2020 AT 20:08

बच के रहना इश्क़ से !
तेरा सब कुछ मिटा देगा
तू चीज क्या है ...?
तेरी राख तक को भी मिटा देगा।

-


4 AUG 2020 AT 15:05

सीने में धड़कता जो हिस्सा है
उसी का तो सब किस्सा है....

-


27 JUL 2020 AT 21:11

मोहब्बत की कोई मंजिल नहीं है
मोहब्बत मौज है साहिल नहीं है
मेरी अफ़सुर्दगी पे हँस ने वाले
तेरे पहलू में शायद दिल नहीं है...

-


26 JUL 2020 AT 18:00

बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा,
मगर वो शाम किसी शाम भी नही आई....

-


25 JUL 2020 AT 18:29

प्रेम ज़िद से नहीं
किस्मत से मिलता है
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नही रहते...

-


Fetching Shree Ram Quotes