Shree Nivas Singh   (SinghShree)
132 Followers · 35 Following

read more
Joined 23 June 2017


read more
Joined 23 June 2017
5 OCT 2024 AT 23:03

इश्क भी लिखता हूँ, राजनीति भी लिखता हूँ ,
दिल की बातें और सियासत की नीति भी लिखता हूँ ।।

-


5 OCT 2024 AT 10:40

मौजूदगी की चाहत तो सबको है ,
पर न होने का एहसास किसी को नहीं ।।

-


26 SEP 2024 AT 19:41

जीवन गुजर रहा है सुकून की तलाश में ,
जब से आ गए हैं गाँव से शहर के मकान में ।।

-


18 SEP 2024 AT 11:07

वक़्त बहुत है बात करने के लिए,
मगर अब वो साथ नहीं है बात करने के लिए।।

-


16 SEP 2024 AT 0:41

महीनें के कुछ दिन ही हमारी मुलाकात होती है,
रोज़ मिलने के दौर में बस फ़ोन पर बात होती है,
बहुत इच्छा होती है तुम्हें सामने से देखते रहने की,
कैसे बताऊँ, तुम्हें देखे बिना मेरी क्या हालात होती है।।

-


16 SEP 2024 AT 0:36

गिनती के कुछ दिन ही हमारी मुलाकात होती है,
रोज़ मिलने के दौर में बस फ़ोन पर बात होती है,
बहुत इच्छा होती है तुम्हें सामने से देखते रहने की,
कैसे बताऊँ, तुम्हें देखे बिना मेरी क्या हालत होती है।।

-


14 SEP 2024 AT 9:45

हाथों में हाथ थामे, हम दोनों चल पड़े साथ ,
यूं ही बिताएंगे, जीवन के हर अच्छे-बुरे हालात ।।

-


12 SEP 2024 AT 13:57

मैं, सफर और मंज़िल, तीनों ही तन्हा हैं ,
इसलिए जीना, जीवन का हर एक लम्हा है ।।

-


11 SEP 2024 AT 0:11

हार को गले लगा, जिसने खुशी से रास्ता बनाया ,
वही है असली विजेता, जो दर्द में भी मुस्कुराया ।।

-


6 SEP 2024 AT 20:02

माँ करती है जितिया, पत्नी करती है तीज ,
इनके आशीर्वाद, प्यार से सुरक्षित है ये नाचीज ।।

-


Fetching Shree Nivas Singh Quotes