Us se bhala ab main kya maangu
Jo jaate jaate aakho main aasu de gaya-
Instausername - imsahadev
Twitter - ... read more
कोई रास्ता नही सुझता हम अब कहाँ जाये
हमें खुद पता भी पता नही तुम्हे क्या बताये ।-
वो कह के गयी तुम समझदार हो
फिर समझदारी क्यों नही बताते ।
यूँ तड़प के जीना भी क्या जीना है
सुनो तुम मुझे भूल क्यों नही जाते ?
#boring_ladka-
कोई पूछ लें तो क्या बताओगे किस हक से टूटे रिश्ते पे इतराते हो
अगर वो भूल चुका है तो तुम क्यू इस झूठ प्यार को निभाते हो
-
कदमो में तुम्हारी जगह मिल जाये
एक बस तुम्हारा ना जुबां दोहराये
कान्हा छोड़ना ना बीच मंझधार अकेला
मोक्ष चाह नही वैकुण्ड हो आखिरी धाम मेरा
-
अगर मैं गलत था तो प्यार क्यों ?
अगर मैं सही हूं तो फिर ये इतंज़ार क्यों ?
अगर तुम्हारा रूठना सिर्फ बहाने से है
तो सिर्फ मुझ पे ही हर इल्ज़ाम क्यों ?-
अपने मोहपाश में बंध लिया
ओह मुरलीधर तुम ने क्या किया
सुध बुध खो बैठे दुनियादारी भुलाये
सम्भालो मोहन तेरी शरण हम आये।-
उसकी आँखों पे जैसे ही मेरा ध्यान गया
लम्हा ठहर गया कदमों तले आसमान गया।
-
अभी शाम ढली नही एक उम्मीद अभी भी बाकी है
आखरी साँस अभी बाकी है मुझे जान अभी बाकी है।
-