Shrawan Pandey  
109 Followers · 46 Following

read more
Joined 12 April 2020


read more
Joined 12 April 2020
3 JUN 2021 AT 10:26

जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं.. तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए..

-


18 MAR 2021 AT 7:54

कहती हो तुम मेरे शहर से चले जाओ,
ऐसा होगा एक दिन मैं नज़र नही आऊंगा,
सिसकियां लेते रह जाओगी रातभर,
क्यूंकि मैं वापस लौट के दुबारा नही आऊंगा ।

-


7 JUN 2020 AT 13:48

बदन खाली हो गया है,
तेरे शहर में आते-जाते,
और कुछ बचा होता तो,
वो भी लुटा जाते ,
अब तो तेरे शहर का हर शख्स पहचानता है मुझे,
उम्र जो गुजर गई है
तेरे शहर में आते जाते ।

-


5 JUN 2020 AT 13:57

कि बेटा तुम जिसके दम पर उड़ रहे हो न,
हम उसको उड़ने के लिए पंख दिए हैं,
और हमसे ऊंची लफ्जों में,
बात ना किया करो,
तुम्हारे नाम के हमने कुत्ते पाल रखे हैं।

-


3 JUN 2020 AT 10:39

लू भी चलती थी तो,
हवा कहते थे,
अंधेरा दिखता था तो,
उजाला कहते थे,
शायद आज उन्हें याद नहीं मैं,
कुछ लोग थे जो,
अपने आप को खुदा समझते थे।

-


2 JUN 2020 AT 11:44

COMING......SOON

-


28 MAY 2020 AT 10:16

इस इश्क के दरिया में और कितना बहाओगी,
इस ‌इश्क के दलदल में और कितना फसाओगी,
नफ़रत सी हो गयी है
इस इश्क के नाम से
ऐसे ही नहीं मोहतरमा
बदनाम हुएं हैं तुम्हारे नामों से।

-


22 MAY 2020 AT 7:55

गोलियों के पीतल,
गिरे मिलेंगे हर बाजार,
कभी अपराध तो कीजिए,
हम यारों के बाजार में।



‌‌श्रवण

-


18 MAY 2020 AT 11:26

इश्क को धंधा समझ बैठी हो,
इस धंधे को भी मंदा बना बैठी हो,
राते रंगीन हो रही है तुम्हारी,
सुना है,
आज यहां तो कल वहां सो रही हो।

-


15 MAY 2020 AT 7:59

बदलेंगे अपना ऐसा वक्त,
तुम देखकर करते रह जाओगे शक,
काम ऐसा करेंगे कि नाम भी होगा,
और सर पर इनाम भी होगा।

-


Fetching Shrawan Pandey Quotes