shravy dwivedi   (✍🏼एहसासे सागर)
70 Followers · 24 Following

read more
Joined 4 May 2018


read more
Joined 4 May 2018
19 DEC 2020 AT 2:41

14 NOV 2020 AT 1:29

पर्व है ये रोशनी का
चलो किसी की अंधेरी राहो पर दिया रख आते है
पर्व है ये मीठे पकवानों का
चलो किसी के मन में फ़ैली कड़वाहट मिटा आते है
है पर्व ये धूम धड़ाके का
चलो वक़्त ने तन्हा कर दिया गर किसी को उसकी जिंदगी में कुछ पलों की हलचल दे आते है
कहने को तो हर दिन है इंसानियत का
चलो त्यौहारों के बहाने इसको भी दिखा आते है

दिवापली की हार्दिक बधाई

-


22 OCT 2020 AT 23:38

सुना है बाज़ार में चर्चे है उनकी खूबसूरत तस्वीरों के
जिनको खबर ही ना थी अपनी खूबसूरती की
हमसे मिलने से पहले

-


10 OCT 2020 AT 23:43

तन्हा इश्क़ के इस सफ़र में तुमको,उस मुक़ाम पर ले आया हूँ।।।।
अक्स अब तुम्हारा ही दिखता जब जब देखता आईना मैं हूँ।।।।।

-


8 OCT 2020 AT 18:48

बहुत छोटा सा हुआ करता था प्यार उसका मेरा
5 रुपिया की डेयरी मिल्क में ही सिमट जाता था

-


13 SEP 2020 AT 23:35

तय तो मौत मेरी किसी लत में है
देखो इल्ज़ाम किसको जाता
मय.....कश......और एक तुम

-


18 AUG 2020 AT 20:04

सुनो
मैं आज भी वैसा ही हूँ
उतना ही सादा चाय पीने वाला

-


9 AUG 2020 AT 22:19

सोचता हूँ एक कहानी लिखूँ
तुमको उसमें अपना लिखूँ
फ़रेब इतना बड़ा लिखूँ भी तो कैसे
लिखूँ

-


30 JUL 2020 AT 23:06

सुनो
बातें ख़ुद से तुम्हारी बादस्तूर ज़ारी
ख़लिश कमी की तुम्हारी अब हावी नहीं

-


20 JUL 2020 AT 10:17

फ़ितरत बड़ी बेमुरव्वत सी है हम इंसा की
वक़्त के साथ ख़ुदा भी बदला ख़ुदाई भी

-


Fetching shravy dwivedi Quotes