मेरे पास आना
तो रात लेकर आना….
दिन मेरे पास है !!!
-
Shravan Pundirr
0 Followers · 2 Following
Joined 26 November 2022
10 JUN 2023 AT 17:15
समस्या ये है
कि सब को लगता है
उनके पास पैर है
और
वो चल रहे है
!!✍️!!-
20 MAR 2023 AT 17:10
सच है पर
मैं
ये मानना नहीं चाहूँगा
कि ईश्वर के सिवा अपना कोई नहीं ।-
15 MAR 2023 AT 18:15
मुझे
जब जब कहा जाता है
लिखने को
“पिंजरा”,
मैं साथ पिंजरे के
आकाश जोड़ देता हूँ
और चिड़िया शब्द को,
वाक्य बना कर दूर कहीं छोड़ देता हूँ !!!
!!✍️!!
-
10 FEB 2023 AT 15:57
आसमान जाग रहा है
हवा चल रही है
पेड झूल रहा है
डाल हिल रही है
बस
जड़ है तो सिर्फ़ ….
पत्ता !!!-
23 JAN 2023 AT 18:52
थोड़ा छोड़ना है , थोड़ा पाना है
थोड़ा होना है ख़ाली भीतर से ,
थोड़ा अन्दर से भर जाना है
बस
इस थोड़े को पाना है
बस !!!!-
27 DEC 2022 AT 0:06
मैं मोड़ देना चाहता हूँ
इन तमाम रास्तों को
तेरी अधूरी इच्छाओं के तले ,
और एक छोर दूसरा इनका
बाँध कर फीतो से
छोड़ देना चाहता हूँ अपने जूतो से लगे
!!! ✍️!!!
-