तमाम कोशिशों के बाद भी पहली भुलाई ना गयी हमसे,
जाने कैसे लोग दूसरी मोहब्बत भी शिद्दत से निभा लेते हैं ☺️-
आसानी में हूँ मुश्किल कोई हालात ना करे
कोई हाल ना पूछे हमसे कोई बात ना करे 😅-
है यकीं दिल का देगा दुआ ही सदा,
ज़ुबा दे जाये बद्दुआ तो माफ करना 😋-
चूस कर छोड़ा जो बाक़ी कुछ ना बचा,
तितली को भरम सारी खुशबू ले उड़ी 🥰-
एक यक़ीनन दौर था जब शायरी गुमनाम थी,
आजकल तो शायरों के हर ओर दीवाने होते हैं ❤️❤️-
ख़्याबों का अपना कोई कद नहीं होता,
देखने वाले का ज़ेहन
उसको छोटा या बड़ा करता है-
ये आख़िर कैसी गुस्तख़ी है ये कैसा इंतज़ाम है,
आँखें उसकी मयकशी हैं हाथों में हमारे ज़ाम है-
‘असंतुलन’
सिर्फ़ प्रेम को अलंकृत कर सकता है
जीवन को नहीं 😊
क्योंकि जीवन की परिकल्पना तो संतुलन की आश्रित है ☺️
शायद इसीलिये किसी की कमी और अधिकता के मध्यान्तर कई प्रेम गुम हो जाते हैं 😇-
यह जानते हुये भी कि हार निश्चित है,
पूरी ऊर्जा के साथ लगातार लड़ते रहना
साहस का सर्वोच्च उदाहरण है ☺️-
इश़्क मोहब्बत करते हो तो तुम खुलकर इजहार करो,
वो ढूढें तो तुम छुप जाओ, ऐसा वाला प्यार करो 😍-