I miss your call
That one call
Which was all needed
To make my bad days my good days
That one assurance from you
That everything is fine
You are doing great
Now all I have are just bad days-
Follow if you like my quotes
"we can't talk anymore" he said
"Fine!! I don't wanna talk too" she said angrily.
Eyes were not in sync as rolling tears had another story to tell.-
शोर में भी है कुछ ख़ामोशी
न जाने क्या बात हुई आज ऐसी
साथ होके भी सबके बस है हम अकेले
बोल तो रहे है
फिर भी नही हो रही बातें-
इंसान खुद अपने दुख का कारण होता है
इसका असली मतलब तो अब समझ आया है
चाहे दुनिया की कोई खुशी मिल जाए
चाहे दुनिया का कोई अधिकार मिल जाए
जब तक तुम अंदर से खुश नहीं रह सकते
दुनिया के हर सुख में तुम्हे दुख ही दिखाई देगा-
आज कल बस तुम हो
तुम भी चली गई तो
अकेले हो जायेंगे हम
फिर कैसे जीएंगे हम-
In a world full of ordinary people
You just need a one
To make you feel
Extraordinary !!-
ए जिन्दगी तेरा
की इस मोड़ पर तुम आके हो रूकी
बहुत उम्मीदें तो नही लगाई थी हमने
बस थी छोटी छोटी कुछ ख्वाईशे
पर तुमने सब ख्वाइशे
ही कुछ ऐसे तोड़ दी
की लगता है हम ठहरे से है
बस तुम चल रही हो जिंदगी
-
ए जिन्दगी तेरा
की इस मोड़ पर तुम आके हो रूकी
बहुत उम्मीदें तो नही लगाई थी हमने
बस थी छोटी छोटी कुछ ख्वाईशे
पर तुमने सब ख्वाइशे
ही कुछ ऐसे तोड़ दी
की लगता है हम ठहरे से है
बस तुम चल रही हो जिंदगी
-
की क्या सही है और क्या गलत
क्या है सजा और क्या है सबक
नहीं जानते हम
क्या लिखा है भविष्य की किताब में
बस जानते है तो इतना
की कुछ चीज़ें बस करनी पड़ती है
अब चाहे उसे मजबूरी कहो
या कहो किस्मत
-