जब हो जाये एक मती
अच्छी लगने लगे
एक दूजे की संगति,
उसके आंसू पलके हैं
अपनी भी भिगोती
रोते रोते हँसने हैं लगती
अँधेरो में जो रोशनी सी है होती
उसे ही कहते हैं यारो दोस्ती 🤝
🫶🏻😍HAPPY FRIENDSHIP DAY 🎈💝-
"When two souls blend like clay,
and tears from one touch the other’s day,
when laughter hides behind shared sorrow,
and light is found in each dark tomorrow —
that’s not just friendship... that's forever."
🤝💖 Happy Friendship Day!
-
अब खुद से खुद कि यारी हो गई
बस तन्हाई ही दुनिया सारी हो गई
किसी से गिले शिकवे हैं ही नहीं
जैसे हर मात हमारी हो गई
महफ़िल में ऐसे तो लोग हजारों है
अपनी बात दिल से बस प्यारी हो गई
अब और कुछ पाना बाकी नहीं रहा,
जो खो गया वो ही सबसे भारी हो गई
अब और शिकवा किससे करें हम,
ज़िंदगी खुद ही एक साज़िश हमारी हो गई।
Shradha 📝
-
"We’ve grown so afraid of losing happiness, we forget to acknowledge someone else’s pain."-
"No one truly feels another’s pain — they only fear that sorrow
might steal their joy."-
कुछ समय का वीराना अच्छा जिंदगी में,
के बेकार निशाना बनो किसी के खुदगर्जी का-
Sometimes, a little emptiness
in life is necessary,
but never become a worthless
target of someone else's selfishness."-
सीधा-सच्चा जो दिखता है,
हर मोड़ पे टिकता है।
मूर्ख नहीं, समझदार होता है,
बस चालाकियों से दूर होता है।
कमज़ोर नहीं, मजबूत होता है,
भीड़ में भी अलग से रोशन होता है।
वो चीखता नहीं, मगर सुनाई देता है,
ख़ामोशी में भी बहुत कुछ कह जाता है।-
"I don't start chaos, but if someone dares to — I know exactly how to end it."
-
The world’s not just what meets the eye,
It’s a tank of desires, deep and sly.
Swim free, or get dragged to the brink,
For chains await those who dare not think-