हा सच है तालुक्क तुजसे खतम कर दिए
पर तेरी याद से आज भी हमारा गहरा रिश्ता है ....-
तेरा ही दाव आज तुज पर
भारी पड़ गया
देख ले इन्सान ...
में(corona) तुज पर कितना
हावी हो गया ......-
रहने दो मत करो युहिँ
जुट्ठी दोस्ती और यारियाँ ...
नहीं निभाई जाएगी
तुजसे ये दुनियादारियाँ ...
-
वो वक़्त की तरह था,
मैं हालात की तरह थी...!
फिर क्या था ......?
वो गुजर गया,
में बदल गयी...!
-
If you treat me like an OPTION....
I will leave you like a CHOICE....-
चाहत है फायदे की
तो बांटो मुहब्बतें.....
नफरत के कारोबार में
नुकसान बहोत है .....-
वास्ता नहीं रखना
फिर भी सवाल पूछते हो...
फरक नहीं पड़ता
फिर भी हालत पूछते हो...
अजीब हो तुम और तुम्हारी शख्सियत,
याद नहीं रखना
फिर भी फरियाद रखते हो...-
खुद को छुपा के खुद में,
खुदा से खुदी मैं माँगू,
दुनिया के घर में रोनक,
खुद की चौखट पे सादगी माँगू-
वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है ,
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है ,
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से ,
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है...-