'Expectations'
Blessing because somebody is there who belives in you.
Burden because of the fear to break the believe.-
So do here i ... read more
शोर भरी इस दुनिया में
शांति ढूंढती थी कहीं सन्नाटो में
पता ही न था
शांति छिपी है इन्ही आवाजो में
अपनो कि बातों मे,उन झगडो मे,उस हसी में
रोज कि उस थकान में फिर अगले दिन के प्लान में।
सन्नाटो मे तो सिर्फ अकेलापन है
हा कुछ पल कि शांति का भ्रम है
पर सन्नाटो मे मिली शांति का मज़ा
शोर मे मिलि शांति से कम है।।-
आज हंसा के सुलाएगी..
तो कल तकिये को नम किए बिना निद न आएगी।
कुछ दिन होंगे..
जो आम से गुजर जाएगे
ओर कुछ दिन ऐसी उतल-फुतल होगी कि
चाहकर भी निद न आएगी।
ये जिन्दगी कि रेलगाड़ी है..
हर स्टेशन अलग जरूर दिखाएगी
मगर चलती चली जाएगी।
-
Let the journey be a darkest night
It will let your success star glow brightest..-
अल्फाज़ो के लिबास में दिल कि बात छिपा जाना बखुबी जानते हैं आप
ओर शिकवा हमसे है कि हमने आपको कभी समझा नहीं-
Jo saath nii uska gam nii
Jo saath hai uski khushi hai...
Jo saath nii wo yaadon me mehfoos hai..
Jo saath hai uske saath ek khoobsurat yaad ki aarzoo jarur hai..-
कुछ तो बहुत बदल गया है!!
कभी जो नजरें एक दूसरे से हटती नहीं थी
आज मिलने भर को तरस जाती हैं
कभी कुछ बातें बिना कहे समझने वाले
आज कहने पर भी नहीं समझना चाहते-
चलते ही तलाश मंजिल की होने लगती है
खूबसूरती तो इन रास्तों की होती है जो
मंजिल पर पहुंचते ही याद आने लगते हैं।
-