अक्सर वही दिल दुखाते है
जिनसे रिश्ते गहरे होते है
वो जिंदगी बन जाते हैं..!-
हमारे हो न सके
वो दिल के करीब होकर भी
दिल में बस न सके
वो हमारी जान होकर भी
रूह में समा न सके..!-
तू गुजरा हुआ वक्त ही सही
पर जो वक्त तेरे साथ गुजरा वो हसीन था
तू मेरा आने वाला कल न सही
पर जो बीता हुआ कल था वो खुशनुमा था..!-
इंसान उसकी कदर कभी नहीं करता
जो उससे प्यार करता है
बल्कि उसकी उसकी कदर करता है
जो उसे नकार देता है..!-
"वक्त"
वक्त ने चलना सीखा दिया
मुश्किलों के आगे लड़ना सीखा दिया
वक्त ने जख्मों को भरना सीखा दिया
खामोशी से भी लड़ना सीखा दिया
वक्त ने नम आँखों में छिपे
आँसूओ को छिपाना सीखा दिया
वक्त ने वक्त लेकर
हमें जिंदगी का आईना दिखा दिया
ये वक्त ही है
जिसने इस दिल को पत्थर बनना सीखा दिया..!-
लोग उन्हें अहमियत देते है
जो उनकी अहमियत के काबिल नहीं होते
और जो उनके काबिल होते है
वो उन्हें कभी अहमियत नहीं देते..!-
अक्सर लोग उस पर जान लुटाते है
जो कभी उनके अपने होते ही नहीं
और उनसे दूरियां बनाते है
जो हकीकत में उनके अपने होते है..!-
मुझसे पूछ रही है
जिसे तुझसे मोहब्बत नहीं
तू फिर भी उसके साथ क्यों है
जिसके दिल में तेरे लिए चाहत नहीं है
तू क्यों उसके साथ खड़ी है..!-
बल्कि परिस्थितियों से लड़ना जिंदगी है
आये चाहे हजारों मुश्किलें
अपने कदमों को न लड़खाना देना
तोड़कर हर चट्टनों को
जीत पर फतह पाना ही जिंदगी है..!-