Shraddha Tarjule   (Shraddha Tarjule)
55 Followers · 7 Following

Joined 13 May 2018


Joined 13 May 2018
24 JUL 2022 AT 11:27

अक्सर वही दिल दुखाते है
जिनसे रिश्ते गहरे होते है
वो जिंदगी बन जाते हैं..!

-


30 JUN 2022 AT 23:54

हमारे हो न सके
वो दिल के करीब होकर भी
दिल में बस न सके
वो हमारी जान होकर भी
रूह में समा न सके..!

-


30 JUN 2022 AT 0:15

तू गुजरा हुआ वक्त ही सही
पर जो वक्त तेरे साथ गुजरा वो हसीन था
तू मेरा आने वाला कल न सही
पर जो बीता हुआ कल था वो खुशनुमा था..!

-


30 JUN 2022 AT 0:08

इंसान उसकी कदर कभी नहीं करता
जो उससे प्यार करता है
बल्कि उसकी उसकी कदर करता है
जो उसे नकार देता है..!

-


30 JUN 2022 AT 0:03

"वक्त"
वक्त ने चलना सीखा दिया
मुश्किलों के आगे लड़ना सीखा दिया
वक्त ने जख्मों को भरना सीखा दिया
खामोशी से भी लड़ना सीखा दिया
वक्त ने नम आँखों में छिपे
आँसूओ को छिपाना सीखा दिया
वक्त ने वक्त लेकर
हमें जिंदगी का आईना दिखा दिया
ये वक्त ही है
जिसने इस दिल को पत्थर बनना सीखा दिया..!

-


29 JUN 2022 AT 23:48

लोग उन्हें अहमियत देते है
जो उनकी अहमियत के काबिल नहीं होते
और जो उनके काबिल होते है
वो उन्हें कभी अहमियत नहीं देते..!

-


29 JUN 2022 AT 23:45

अक्सर लोग उस पर जान लुटाते है
जो कभी उनके अपने होते ही नहीं
और उनसे दूरियां बनाते है
जो हकीकत में उनके अपने होते है..!

-


29 JUN 2022 AT 23:34

मुझसे पूछ रही है
जिसे तुझसे मोहब्बत नहीं
तू फिर भी उसके साथ क्यों है
जिसके दिल में तेरे लिए चाहत नहीं है
तू क्यों उसके साथ खड़ी है..!

-


24 JUN 2022 AT 23:07

the inner pain
and
that is
"YOU"

-


23 JUN 2022 AT 21:45

बल्कि परिस्थितियों से लड़ना जिंदगी है
आये चाहे हजारों मुश्किलें
अपने कदमों को न लड़खाना देना
तोड़कर हर चट्टनों को
जीत पर फतह पाना ही जिंदगी है..!

-


Fetching Shraddha Tarjule Quotes