Shraddha SinGh   (_श्रद्धा_)
50 Followers · 5 Following

read more
Joined 2 November 2019


read more
Joined 2 November 2019
21 MAR 2021 AT 2:43

आज चांद भी अधूरा था
और हमारी मुलाकात भी। - अम्मा❤️

-


11 MAR 2021 AT 0:35

अम्मा
आज भी वो दिन दिल की दीवारों पर ऐसे ताजा है मानो की कल ही तो गई हो तुम मुझे छोड़कर।
अम्मा
काश ऐसा कोई जरिया होता जिससे मैं तुम्हे फिर पा लेती
की काश मैं फिर तुम्हें अपने आलिंगन मे भर लेती
की मैं फिर से तुम्हें बता पाती की तुम मेरी दुनिया हो
की काश मैं ये बता पाती की मैं तुमसे हूं
की काश मैं फिर से तुम्हारी गोद में सिर रख पाती
की काश मैं तुम्हें फिर से पा पाती और कह पाती की तुम मेरी दुनिया हो
अम्मा आज भी तुम बहुत याद आती हो हो सके तो लोट आओ ना। फिर एक बार तुमसे मिलने को दिल कर रहा है।

-


29 MAR 2020 AT 21:37

आज भी उन एहसासों को हवा दे जाता है जो तुमसे मुतासिर थे। 🍁
वो एक लम्हा आज भी आंखों को नम और दिल की सरजमीं को भिगो जाता है ।💟

जो सोचा करते थे हम की नहीं है इतने कमज़र्फ आज मालूम हुआ कि बस एक लम्हें की हवा ही काफ़ी है हमारे दिल के पत्तों को फिर से बिखेरने के लिए।🍁🍃

-


29 MAR 2020 AT 20:12

खाली हाथ आए हो खाली हाथ जाना है बस बीच की ज़िन्दगी के लिए कुछ कर दिखलाना है।🍁
यही तो फलसफा है इस ज़िन्दगी का की चाहतें और आरज़ू कभी कम ही नहीं होती है।🍃
खेर अच्छा है गर कम हो गई तो जीने का जज़्बा कहीं खो जाएगा।💫
ये आरज़ू और चाहतें ही तो है जो दिल में तमन्ना जगाए रखती है और ख्वाबों के गुलिस्तां को रोशन रखती है।
💟🍁

-


17 FEB 2020 AT 19:38

One can consider success as a struggle or struggle as a success..🌟
it totally depends on your approach towards the prospect..! 🍁✨

-


4 JAN 2020 AT 12:03

the silence holds lot many emotions.. 🍁💟

-


3 JAN 2020 AT 22:07

देखते रहे कि काश उन ख़्वाबों को पंख लग गए हो।🍁
और वो आरज़ू जो दिल में बसी थी वो मुकम्मल हो गई हो।✨💙

-


27 DEC 2019 AT 23:54

आज भी जब याद आता है 🍁
ज़ेहन में फिर से वही तूफान उमड़ आता है।💟

-


19 DEC 2019 AT 18:16

बस ऐसे मिलना जैसे कुछ बदला ही नही हमारे दर्मियान उस तकरार के बाद ✨
उन शब्दों के वार के बाद 🍂
उस शाम के बाद 🍁
उस आख़िरी मुलाक़ात के बाद। 💟

-


19 DEC 2019 AT 14:40

I looked at my past experiences and embraced myself that I have come a long way crossing all the barriers so yeah I can do what may come now.!
#perseverance
💟✨✌🏼🍁

-


Fetching Shraddha SinGh Quotes