*_उसको भी हम से मोहब्बत_*
*_हो, जरूरी तो नही•••••••_*
*_इश्क़ ही इश्क की कीमत हो ,_*
*_जरूरी तो नही••••••_*-
एक तो मुलाक़ात अधूरी...
ऊपर से है ये रात अकेली...
सबसे बेहतर है चलो ख़ाबों में मिले...
जहाँ हर खवाहिश हो पूरी..
और तेरी बाहों में हो बाहें मेरी..!!
#shraddha♥️-
हर रात एक नई कहानी है...
आज भी कुछ बातें वही पुरानी है...
मैं बहुत दूर निकल आई हूं तुमसे...
लेकिन जज्बातों में आज भी कुछ यादें तुम्हारी है..!!
#shraddha♥️-
तेरे दीदार की ख्वाहिशें!
हर चौखट पर सजदा करवाती है!!
मुझे शिकायतें तो लाख है खुदा से मगर!
तेरी जुस्तजू कितनी फरियादे करवाती है!!
बांध आती हूँ धागा राह के सूने पत्थरों को!
तेरी दिवानगी हर पत्थर में खुदा दिखाती है!!
सुप्रभात-
🍁 पतझड़ हुए बिना पेड़ो पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना सफलता के दिन है आते।🌱⏰
🪴मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।⛲️
-
तलब ऐसी की बसा ले,, उसे साँसों में हम...
और
किस्मत ऐसी कि...
दीदार के भी मोहताज़ है।।
Long distance 😐❤️-
मोहब्ब्त...
एक अदा से शुरू एक अंदाज़ पे खत्म होती है.....
नज़र से शुरू हुईं मोहब्बत नज़रअंदाज़ पे खत्म होती है.....💔🥀-
कहीं ज़मीं छोड़ी, कहीं आसमान छोड़ आया,
एक तेरी ख़ातिर मैं सारा जहान छोड़ आया।
एक ये ही हुनर आता था मुझको ज़िंदगी में,
मैं जहाँ भी गया कुछ निशान छोड़ आया।
उड़ न पाया तेरी क़ैद से रिहा हो कर भी मैं,
मैं तेरी गिरफ्त में अपनी उड़ान छोड़ आया।
लगाऊं तो भला अब लगाऊं निशाना कैसे,
तीर तो उठा लाया मग़र कमान छोड़ आया।
कुछ यूं दे कर आया मैं इम्तेहान जिंदगी के,
मुश्किल सवाल कर दिए, आसान छोड़ आया।
दिल्लगी में दिल को, बहुत मिले थे ज़ख़्म,
एहतियातन वो गलियां, वो मकान छोड़ आया!!-
राख से भी आएगी ख़ुशबू मोहब्बत की...
मेरे ख़त तुम सरेआम जलाया ना करो.🥀-
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते
-