जो दर्द देता है उसे ही मरहम लगाती हैं
घूँट घूँट पीती है विष के कहा कुछ वताती है-
Shraddha Mishra mishra
(श्रृद्धा मिश्रा)
18 Followers · 3 Following
Joined 17 April 2018
8 MAR 2024 AT 23:50
21 AUG 2023 AT 22:50
मै झुकती रही वो झुकता रहा
मै सहती रही वो सताता रहा
पर फिर इक पल आया ऐसा
कि घुट गया दम मेरा
और वो झूठे फसाने बनाता रहा
क्या इसलिए था जीवन मेरा
बस यही वो सवाल था जो वहीं के वहीं रह गया-
16 JUL 2023 AT 23:03
पहलू में अपने तूफान बांधती थी
जनता था कि वो सब जानती थी-
8 OCT 2018 AT 23:47
मेरे दोस्तों जिस दिन मेरे अल्फाज़
खामोशी की चादर ओढ़ ले
समझ जाना कि रिश्ता और माफ़ी
की गुजाईश दोनो ही खत्म हो गई
क्योकि मैं ऐसी ही हूँ-