कभी ना कभी मन के कुरुक्षेत्र में सब अपने अपने हिस्से का युद्ध लड़ रहे होते है वो भी पूरी ताक़त से ...
परंतु एक वक्त ऐसा आता है ज़िंदगी में.. मन बस यही सोचता है सब झमेले छोड़ो कौन सा हम यहाँ सदी बिताने आए है... उस वक्त ना नफ़रत रहती है मन में... ना किसी की चाह... सब शून्य हो जाता है!
-
"स्त्री"
कला समेटती सरस्वती है
मन को मोहती मोहिनी
समृद्धि ले आए वो लक्ष्मी
नक्षत्र बदलती रोहिणी
रक्षा करती दुर्गा है वो
नाश करे तो कात्यायनी
ममता रूपी पार्वती
सम्मान को लड़ती दाक्षायणी
प्रेम मे वो मीरा है
क्रोध आए तो काली
अड़ियलता सावित्री जैसी
प्रतिशोध ले तो पांचाली
पाप धो दे गंगोत्री जैसी
ज्ञान पाए तो गीता
वियोग मे राधा बन जाती
निष्ठावान वो सीता।❤️-
कितना अच्छा होता है ना,
कि हम हार रहें होते हैं
और कोई हमारे पास आकर
धीरे से कान मे कहे कि
सुनो! ‘हमेशा जीतना जरूरी नहीं होता।’-
Aur ek din ...
Jab me saans bhi nhi le paa rahi thi then a thought came in my mind..
None of that pressure should really matter ...
What matters is to embrace who we really are!
To agar tum dance karna chahte hona
Then dance like that nobody is watching.
Aur gana gana chahte ho ..go grab that mic and sing.
Aur ya fir sirf aasman ko dekhna chahte ho
Open your window, look up, and just look at the clouds.
But just for once
Be who you really are.-
One of the best sounds is listening to someone laugh after they've been crying and it's even better knowing you are the one who make them laugh.
-
पृथ्वी जितना करती है
सूर्य के गुरुत्वाकर्षण पर
बच्चा करता है जितना
पिता की उंगलियों पर
मनुष्य जैसे करता है
अदृश्य ईश्वर पर
या राम ने जितना किया था
अपने भाई लक्ष्मण पर
इन सब से कहीं ज्यादा किया है
मैंने विश्वास तुम पर
मुझे संभाल लोगे हर पल❤️-
ज़िंदगी छोर 1 से छोर 2 की तरफ घूमती
गानों की एक रील की तरह ही तो है
कभी कोई गाना इतना पसंद आता है कि
उसके खत्म होने से डर लगता है
कभी कोई गाना पूरे दिन
होंठों से जाने का नाम नहीं लेता
और कभी किसी गाने की सिर्फ
धुन याद रह जाती है!-
She is like a sunflower
She stands tall in her faith
She waters the soil of her mind
with words of love and kindness
Spreading seeds of happiness
across the field
She looks at the sunshine
no matter if there is dark
Brightening the world
like the sun does, with her smile
She doesn't seek to compete
or validate who she truly is
Blooming with elegance,
She unapologetically rises up to
shine her light
She is purpose
She is like a sunflower
-
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नही कोई इल्ज़ाम है!-