I miss you so much...
-
Kya karoge jaan kar ....
Kuch Na janna hi behtar hai ...
किसी को समझने के लिए उसमें डूबना पड़ता
जैसे..एक क़िताब ख़ामोश होकर भी बहुत कुछ कहती हैं..!!-
और तू मुझसे रूठ जा रहा
थोड़ा तो रहम कर मुझपे
क्यों तू मुझसे दूर जा रहा.!!
-
एक ख्याल तेरे नाम लिखेंगे
खुदको सवाल तुझको जवाब लिखेंगे
एक ख्वाब तेरे नाम करेंगें
अधूरी सी ख्वाहिश तेरे संग पूरी करेंगें..!!-
किसे अपना कहूँ यहाँ कौन अपना कहने वाला हैं
जान भी दे दू फिर भी यहाँ कौन समझने वाला हैं..!!-
फासले कुछ यूँ भी हैं तेरे मेरे दरमियान
तू पास होकर भी मुझसे दूर बड़ा हैं
करुँ जो याद तुझे..
आँखो मे भी आना अश्क़ लाज़मी ज़रा हैं...!!-