एक दिन खुद को आजमाएंगे
तू ढूंढेगा मुझे हर गली हर शहर
पर हम ना तुझे आवाज लगाएंगे
मिल जाऊ अगर तो लगा लेना गले
क्योंकि ये दिन फिर ना ज़िन्दगी में दोबारा आएंगे..!!
-
Shraddha Kewat
(✨SKewat✨)
549 Followers · 166 Following
Kya karoge jaan kar ....
Kuch Na janna hi behtar hai ...
Kuch Na janna hi behtar hai ...
Joined 25 July 2019
26 JUL AT 19:22
21 JUL AT 21:43
एक डर हैं जो बेहद सता रहा हैं
कहीं खो ना दूँ मैं उसे यहीं सोचकर दिल बैठा जा रहा हैं..!!-
20 JUL AT 13:17
वो यादें बहुत याद आती हैं
जो आज भी आँखो को नम कर जाती हैं
पहले सब ठीक था क्यों अब सब उलझ सा जाना हैं
बीती बातों का यहीं फ़साना हैं
बार-बार याद आकर बस दिल को दुखना हैं-
5 JUL AT 9:50
उनका जो आपके जीवन में आएं
और धन्यवाद कीजिए उनका जो आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ भरने की हर तरह से कोशिश करते हैं तो एक धन्यवाद उनके लिए जो आपको इतना खास बनते हैं...!!-
4 JUL AT 21:27
पल भर में बदल जाती हैं तकदीरे यहाँ..
जहाँ लोग तस्वीरों पे भरोसा किए बैठें हैं..!!-
28 JUN AT 19:07
मेरी चाहत का बस यही मुकाम हो
तू वो इश्क़ हैं मेरा जिसपे ये जा भी निसार हो..!!-
27 JUN AT 16:14
इतना भर के जाना कहां है
दो पल तो ठहरों सांस लो
इनती जल्दबाजी क्यों हैं..!!
-