Dil churane me lagege saal mere
Tumne to ik baras laga dia ha.-
Always think high
Always motivated हमेशा ऊंची सोच रखता हू... read more
इनकी किस से रिश्तेदारी होती है,
गद्दारी तो बस गद्दारी होती है|
हम होंठ पर फूल सजाए फिरते हैं,
हमको इज्जत जान से प्यारी होती है|
रफ़ता रफ़ता शौक खुद ही मर जाते हैं,
जब कंधों पर जिम्मेदारी होती है|
सुबह सवेरे मंदिर होकर आते हैं
और दिन भर कारोबारी होती है|
क्यों इस दिन को सर पर उठाए फिरते हो,
रात की भी कुछ जिम्मेदारी होती है|
हम दोनों में जब भी लड़ाई होती है
कुछ गलती तो यार तुम्हारी होती||
~ शौर्य भटनागर-
मैं उसका ज़ख़्म सिलना चाहता हूं,
फिर एक दफा मिलना चाहता हूं|
मैं मुरझाया हुआ फूल ही सही,
फ़िर एक दफा खिलना चाहता हूं
मैं जो उसकी आंखों से उतर गया हूं,
मैं उसकी आंखों में दिखना चाहता हूं|
मैं खिलौना ही सही उसके लिए,
पर अच्छे दाम पर बिकना चाहता हूं|
एक लड़की सबसे पूछा करती है,
मै उसे चाहता हूं कितना चाहता हूं|-
इतना भी नहीं होता
इतना भी नहीं खोता
तुम अगर नहीं होती
मैं इतना भी नहीं रोता|-
Kajal, bindi,hoth gulabi
Chand sa chera,nazar sharabi
Saawli surat wali ladki
Dekh rahe ha tujhe barati
-
जिसके लिए सब कुछ भुल जाता था मैं,
आख़िर उसे कैसे भुलाया जा सकता है |
मुफलिसी ने मुझे इतना ही सिखाया है,
नमक से रोटी को खाया जा सकता है |
-
चेहरे पहचान लिए जाए तो अच्छा रहेगा,
तहजीब से नाम लिए जाएं तो अच्छा रहेगा|
हम उसी सफ़ में खड़े हैं जिस सफ़ में तुम हो,
हाल-चाल जान लिए जाएं तो अच्छा रहेगा|
-