मैं दूसरी मोहब्बत में उलझा हुआ हूं,
पहली मोहब्बत की कॉल आ गई है।-
Always think high
Always motivated हमेशा ऊंची सोच रखता हू... read more
मिले ना कोई तुम्हें सहारा तो सबसे पहले हम मिलेंगे,
आंसू गिरेगा अगर तुम्हारा तो सबसे पहले हम मिलेंगे।
मांगो उससे जो मांगते हो उसको सबकी फिक्र बड़ी है,
खुदा के आगे हमें पुकारा तो सबसे पहले हम मिलेंगे।-
जब कोई ज़ख्मों का मरहम बनकर पास ना आया फिर
मैंने अपने ज़ख्मों को अश्कों से भरना सीख लिया
-
ग़ज़ल/Ghazal ~ एक मतला 5 शेर
बहर ~ 2122 2122 2122 2122
दिल में होती है जब हलचल, रात दीवाना करती है
दिल कहता है सोजा पागल, रात दीवाना करती है|
आग उगलती वस्ल की राहें और मैं बिल्कुल तन्हा हूँ
सन-सन करता याद का जंगल, रात दीवाना करती है|
पहले पहल तो मुझे उठाया फिर कहती हो सोने दो
आग उगलता मेरा कंबल, रात दीवाना करती है|
शब होते ही ज़हन में मेरे एक चेहरा बन जाता है
जानेमन मरता हूं पल-पल, रात दीवाना करती है|
मुझको अधूरे ख़्वाब लिए जो रोज परेशा करती हो
एक दफ़ा कर दो ना मुकम्मल, रात दीवाना करती है|
तू और तेरी पायल से मेरी रातें चहका का करती है
छनके है जब तेरी पायल, रात दीवाना करती|
~Shourya Bhatnagar
-
दूर रहे कई साल लेकिन एक दफ़ा तो मिलना था,
कमा कितना लेता हूं पूछा हाल-चाल नहीं पूछा तुमने|-
स्कूल का आखिरी दिन था हमारे
जब आंखों ने हमारी दम तोड़ा था|
ये सदमा भी हम पर भारी था,
बस्ते ने रस्ता मोड़ा था|-
एग्जाम आने वाले थे और हम कॉलेज से दूर रहे,
करते भी तो क्या करते हमें इश्क़ के पेपर देने थे|
-