दिल के दरमियाँ लगे खंजर
का होना भी अच्छा है...
लोग ज़रूरी नहीं के समझे तुम्हें
कभी कभी चुप चाप रोना भी अच्छा है...-
शेर उतने हीं कमल के होते हैं।
*********************
✓ Thought Mas... read more
मेरा मयार् नहीं मिलता
मैं आवारा नहीं फिरता
मुझे सोच के खोना
मैं दोबारा नहीं मिलता
-
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।-
जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
-
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।-
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
-
जो तुमने पूछा है चलो तुमको बता देते हैं
जो हमपे गुज़री है तुमको भी सुना देते हैं
तेरे बाद.. हमें खुद पर भी ऐतबार नहीं
लफ्ज़ लिखते हैं लिखकर मिटा देते हैं-
हिसाब बराबर रहा
चलो कोई गम नहीं,,
हमारे पास तुम नहीं....
तुम्हारे पास हम नहीं....
-