हमने तो उनसे की थी वफा,
पर हमें बेवफाई ही मिली।
अब बेवफा से क्या वफा रखना,
बेवफा से बेवफाई ही सही ।।-
मै जब जब लिखती हूं यह सोच के कि आपको पसंद आए, अगर ऐसा करने में मै सफल लगु... read more
कोई वजह नहीं चाहिए,
तुम तो वो शक्सियत हो
जिसे देखते ही प्यार हो जाए,,-
अपनी जुल्फ़ों की काली घटाओं में ही मुझे खोने दे,
मत कर जुदा खुद से मुझे अपनी बांहों में ही सोने दे !-
ए- दोस्त❣️😘
तुम पर लिखने के लिए नहीं है मुझे किसी एक दिन का इंतजार,
तुम तो मेरी ज़िन्दगी के हर लम्हें में हो यार !-
हर इंसान खुद की नज़र में खुद को बहुत अच्छा समझता है ,
हकीकत क्या है यह तो दूसरों को मालूम होता है !-
क्या प्यार क्या सच्ची मोहब्बत
यह तो है बस कहने की बातें !
-
जबसे तू मेरे दिल की धड़कन बनी,
जबसे तेरी कातिलाना आंखे मेरी आंखों से मिली,-
मोहब्बत तो तुमको फिर हो ही जाएगी
पर क्या गारंटी है कि मेरी जैसी मिल भी पाएगी
😜😜-
दुआ करूंगी दिन रात अपने रब से कि तू मेरे हक में आए जरूर,
क्योंकि तू ही है मेरी मोहब्बत तू ही है मेरा गुरूर 😘,,-
दर्द तो तू मुझे बहुत देता है😩
लेकिन बदले में तुझे दर्द दूं भी तो कैसे ....
दर्द तो आख़िर मुझे ही होता है 😢
-