रिश्ता मेरा तुम से, कुछ इस तरह बढ़ने लगा..
तुम मुझे पढ़ने लगी, और मैं तुम्हें लिखने लगा ।।
-
Har Cheez Bhula Detii haii ;
Ye Lucknow haii Janab ,
Yaha ki Hawa bh... read more
♥️"Suno! Nanii A gayi mai rakhtii hun" se
Leke "Nanii, Woh aa gaye, rakhtii hun" tak
Ka Relationship jeena hai mujhe tumhare Saath♥️
-
मीलों की हैं हम दोनों के बीच
ये दूरियाँ,
फिर भी देखो कितनी हैं
तुमसे मेरी नजदीकियाँ,
कि आँख बंद करते ही हम
तुम्हे देख लेते हैं,
तुम्हारी शरारते याद कर करके
मुस्कुरा लेते हैं।।
•
क्या कर रहे होगे?
कुछ खाया होगा?
सब ठीक तो है?
यही सोचा करते हैं,
इन्हीं जवाबों के इंतजार में फोन पर नजरें
टिकाये रखते हैं,
•
सुबह की शुरुआत तेरे मैसेज से करते हैं,
रात को तुझसे जी भरके बातें किया करते हैं,
•
तुम्हें बाहों में भरने के लिए तरसते रह जाते हैं
वीडियो काल्स पे तुम्हें देखते देखते तकिये को
गले लगाए सो जाते हैं...
कभी कभी छोटी से छोटी बातों पे भी गुस्सा हो
जाते हैं...
पर तुम्हें पता है ना
कि तुम्हारे बिना हम कहाँ रह पाते हैं,
•
तुमसे मिलने की घड़ियाँ गिना करते हैं,
आज एक और दिन तुमसे दूर गुजर गया बस यही सोचा करते हैं,
जल्दी ये दूरियाँ खत्म होंगी, बस यही दुआ किया करते हैं तुझसे दूर हम तेरे ही सहारे तो जिया करते हैं।💞-
मुझे इतना भी बुरा मत
समझो मुझे दर्द सहने की आदत हैं,
देने की नहीं...✍-
एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस
इतना ही काफी हैं
हम तेरे बगैर भी तेरे ही रहते हैं !
💞-
सच्ची मोहब्बत में रंग मायने नहीं
रखता जनाब ,
मैंने खूबसूरत लोगो को सावली चाय
पे मरते देखा है..!!!
-
जिस शख्स की गलती ,
गलती ना नजर आये ,
किताब- ए- इश्क में उसे
"महबूब" कहते हैं....-
आईना आज फिर रिश्वत
लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा
हंसता हुआ पकड़ा गया....-
गलत सुना था कि इश्क
आंखो से होता है,
दिल तो वो भी ले जाते हैं जो
पलके तक नहीं उठाते....-