कभी-कभी सच इतना ज़्यादा सच होता है कि
लोगो को झूठ ही लगता है-
🏘️ Lucknow,
Medical College ❤️
You wanna ask anything👇🏻 😶
Foll... read more
2 बातें तो समयानुसार समझ लेनी चाहिए
1) यह ज़रूरी नही है कि जो दिख रहा वही सच हो।
2) यह भी ज़रूरी नही की बहुमत जिसके साथ हो वह सही हो।-
सत्य की पराकाष्ठा इतनी बलवान होती है कि मायामय संसार उसे छिपाने का लाख प्रयत्न कर लें वह छिप नही सकता।
-
मोह और प्रेम में बस इतना सा अंतर है
मोह केवल अपना हित चाहता है, लेकिन
प्रेम सदैव दूसरे का हित चाहता है।।— % &-
मैं Organ Donor तो हूँ नही वैसे,
हाँ तुम दिल माँग लो तो अलग बात है।— % &-
ज़िंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है।— % &-
जब मिलना हमसे गले से लगाना जरूर,
थोड़ा ही सही हक जताना ज़रूर,
मुझे आदत है तेरी इस कदर क्या कहूँ
तुम्हे भी याद मेरी आती हो तो बताना जरूर।।-
खुदगर्ज हैं लोग यहां मतलबी है ज़माना,
मेरी बातें झूठी लगे तो कभी अपनो को भी आजमाना।।-
मोहब्बत सीख कर हमसे वो कहीं और जताते हैं,
वफ़ा की बात हम करें तो वो बस मुस्कुराते हैं,
ये कैसा इश्क़ है मेरा जो बयां हो नही पाता,
तिलमिलाते रह कर हम बस हाँ में हां मिलाते हैं।।-