शोभा यादव🦚   (Quotesfilledwithshobha🦚)
110 Followers · 67 Following

Joined 30 May 2022


Joined 30 May 2022

Paid Content

-



विचार,
मस्तिष्क की बगिया के पौधे हैं जो
सींचे जाते हैं हृदय जल से।

-



मैं
और चांद
हैं एक जैसे
जो करते हैं इंतज़ार
क्रमिक रूप से पूर्णतः का।🪈



-



हमारी नज़र आप पर है
आपकी नज़र हम पर है
हम दोनों पर दुनियां की नज़र है।

-



मेरी अंतर्दृष्टि में,
आप......
आपकी अंतर्दृष्टि में,
मैं.............
विश्व की अंतर्दृष्टि में,
हम......

-



न किसी साहित्य की,
न किसी सीरियल की,
न किसी वेब सीरीज की,
और......
न किसी फीचर फिल्म की
कोई पात्र.......
मैं सिर्फ़ मैं हूं,
प्रकृति की अमूल्य रचना।

-



हृदय अमृत कलश से
देव रूपी संतानों को
ममता रूपी जल से
स्नान कराया जाता है।

-



मेरे हृदय को देवालय बनाया है उसने

-



जो किसी की बेटियों पर रखे बुरी नज़र
उसकी काली मां ले अच्छे से खबर।

-



बारिश में,
चाय और चने को
करते नहीं हैं मना।

-


Fetching शोभा यादव🦚 Quotes