सबसे बड़ा गुरु समय होता हैं,
मगर हम शिष्य नहीं बन पाते,
जो बात समय पर सीखनी होती,
वहीं समय जाने के बाद पछताते है।-
Writco _shob8569
Read my story
#आत्मनिर्भररिश्ते
#तुमतोऐसीनहींथी
#ठहरा... read more
साधारण समझे रहे वृक्षों को,
मूल्यवान तो बस रुपया लगा..।
कर के तबाह सारी प्रकृति को,
कयामत से फिर क्यों डर लगा..।।-
कैसा ये दौर आया दिल में है ज़ेर ओ ज़बर..,
मगर याद रखेगा ऐ खुदा तू भी मेरा सबर..!-
जिंदगी का हर वो लम्हा,
बेहद खास होता हैं..!
दिल करे याद तुम्हें और,
पुकारने से पहले ही,
तू मेरे पास होता हैं..!!-
जाने वाले को तुम हमेशा हंस कर बिदा करो, क्योंकि
तुम्हें बताने से पहले ही वो जुदा हो चुका होता हैं..!!-
कहने वाला कह गया अपने मन की,
सारी पीड़ा,गुस्सा,दुख और परेशानियां,
मगर सुनने वाले के मन की कभी ना,
जान सका दुःख भरी सच्ची कहानियां..!!-
ख्वाहिशें चांद सितारों की ,
अब नहीं करते हैं हम ..!
मगर फ़रियाद तुझे पाने की,
हर दुआ में करते है हम..!!-
बहुत घातक और असहनीय होता हैं साहब,🧐
तन के मरने से पहले ही मन का मर जाना..!!🥺-
समझाने से ही बातें समझ में आ जाती तो,
मंजिल के रास्ते का अनुभव कैसे बता पातीं..!!-
जिन्दगी में कुछ मिले ना मिले,
हमें अब कहीं कोई गम नहीं,
जिन्दगी में तुम हमें मिले,
यह भी ख़ज़ाने से कम नहीं..!!-