जुबां खुलते ही जो पूरी हो जाती ज़रूरतें..🔥
फिर ज़िद और जूनून की न होती जरूरतें...!!💯-
Writco _shob8569
Read my story
#लालचीमां
#प्रेमएकअनकहाअहसास
#आत्मनिर्भ... read more
दिल और दिमाग की लड़ाई में,
अक्सर दिल हार जाता है..!
इतने किस्से जमाना नहीं गढ़ता,
जितनी घर वाले कहानी बताते हैं..!!-
कितना ही सम्भल कर चले हम,मगर
कभी कभी ठोकरों के बाद भी ठोकरें
ही नसीब होती हैं..!!-
एक विभीषण भगवान की सहायता करने पर भी भेदी,देशद्रोही और निंदा का पात्र बना और,
एक कर्ण जो अधर्म के पथ पर भगवान के विरुद्ध हो कर भी साहस, समर्पण और प्रशंसा का पात्र बना..!-
किसी ने खुशनुमा अहसास लिखा,
तो किसी ने दर्द भरा साज़ लिखा,
बड़ी अजीब सी है ये जिंदगी दोस्तो,
मानो यकीन मेरा लिखने वालों ने, इसे
सुख में दुःख और दुःख में सुख लिखा।-
निसंकोच,
होशियार व्यक्ति की जेब में धन होगा,
साथ में उसके जग का जन जन होगा,
पर सीधी बात यहीं ध्यान रखना तुम ,
भोले भाले व्यक्ति के साथ भगवन होगा...!
-
छल और बल से, नहीं संवरने वाला, आने वाला कल,
अच्छे फल के लिए, सिर्फ़ तेरा चाहिए, मन निर्मल..!-
हंसते चेहरे को ध्यान से देखोगे तो पाओगे कि,
ख्वाहिशों की कब्र तले,समझौतों की तुरपाई से हर ,
आरज़ू के होंठ सिले हुए हैं..!!🧐-