कोई साथ देता है तो कोई साथ छोड़ता है.....,
भरोसा दिला कर खुद भरोसा तोड़ता है...!
ये दुनिया भी बड़ी अजीब है मानो यकीं मेरा.....,
तुम्हें समेटने वाला ही यहाँ बिखेरता है...!!-
Writco _shob8569
Read my story
#कुंडलीऔरसंयोग
#मांगलिकआयोजनऔरकोलाहल
#ब्... read more
बन के अंजाने, फिर "कहीं किसी रोज़ मिलों" तुम हमें ,
शिद्दत भरीं निग़ाहों से ,देखो कभी फिर तुम हमें ।
हाल-ए-दिल अपना हम , बताएंगे तुम्हें अब वह ,
पहले ना जानें क्यों बता , ना पाएं तुम्हें हम जो ।
दिल में हलचल थी बहुत, मगर ज़ुबां ये ख़ामोश रहीं ,
देखनें को आतुर थी निग़ाहें , मगर निग़ाहों में लाज रहीं।
सोचते हैं बीता वक्त ज़िंदगी में, हमारे दोबारा आएं ,
आधी-अधूरी हसरतें दिल की ,मिलकर तुझे कह पाएं।
बीता वक्त लौट के दोबारा, ना आएगा जानतें हैं हम,
मगर सच कहें ख्यालों में तेरे, ख़ुद से अंजाने हैं हम।-
गड़बड़ा गए हिसाब किताब सारे,
गिनते नहीं अब आसमां के तारे।
चाहत के पीछे भागते भागते बीती उम्र,
पाया नहीं कुछ भी और बन गए बेचारे।-
कसमें वादे झूठे पड़ गए,
प्रेम पत्र भी धुंधले हो गए।
सामाजिक दायरों में बंधे,
कई प्रेमी जोड़े बिछड़ गए।।-
ख़्वाब हसीन वो दिखातें रहें.....,
आंखें मूंदे ऐतबार हम भी करते रहें...!
बड़ी कशिश थी बातों में उसकी.....,
वजूद अपना ख़ुद ही हम मिटातें रहें...!!-
ना उसकी कहानी में हम रहें,
ना ही उसके किस्से में हम रहें..!
वक्त की विडंबना देखिए साहेब,
उम्र भर उसके हिस्से में हम रहें..!!-
दिल में बसा कर किसी से, ये दिल लगायें ,
"अब दिल नहीं" करता कि ,हम दिल बसायें ।
चोट लगी ऐसी कि, दिल ये मेरा भर गया ,
जानें कितने गमों से दिल ये मेरा गुज़र गया ।
बसा के आशियां दिल में, हमने बिठाया था जिसे ,
पत्थर दिल वो दिलबर मोहब्बत, रास ना आई उसे ।
चैन खोकर बेचैन दिल, ये किया था हमने कभी ,
महबूब के हाथों में भी,पत्थर होते मेहसूस हुआ तभी ।
महफूज़ था अपनी ही, तन्हाइयों में दिल ये हमारा ,
महफ़िल मोहब्बत की,आई ना दिल को मेरे गवारा ।
दिल में बसा कर किसी से, यह दिल लगायें ,
"अब दिल नहीं" करता कि, हम दिल बसायें ।-
हाथ बढ़ा कर गिरे हुए को उठा लेते हैं,
कभी कांधे से मिला कांधा चल देते है..!
होते है इस दुनिया में आज भी कुछ लोग,
जो मुसीबत के वक्त हौंसला दे देते हैं..!!-
अनगिनत पहाड़ों को काटा,
बन,उपवन,जंगलों को जलाया।
इंसानों को ही नहीं खतरा,साहेब
आतंकवाद ने जानवरों को भी सताया।।-
कुछ नज़र अंदाज़ उसने किया....,
कुछ हमने भी दूरियां बनाई.....!
भूमिका दोनों की ही अहम रही....,
तभी रिश्तों की दरार आज खाई हुई...!!
-